यमुनानगर (RAHUL SAHAJWANI ) : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने की घोषणा की है। हड़ताल का आह्वान केंद्र सरकार की श्रम-विरोधी नीतियों के खिलाफ किया गया है।इस प्रक्रिया में 75 प्रतिशत श्रमिकों को श्रम कानूनों के दायरे से बाहर कर दिया गया है। वही इस को लेकर कर्मचारी संगठन पुरी तरह तैयार है। यमुनानगर में कल ट्रेड यूनियन एवं कर्मचारी संघठन हड़ताल पर रहेंगे तो वही हरियाणा रोडवेज का तालमेल कमेटी के आवाहन पर 2 घंटे के लिए चक्का जाम रहेगा
हरियाणा के यमुनानगर में भी कल राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर देखने को मिल सकता है , यमुनानगर में केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों एवं कर्मचारी संघो की सैकड़ो स्वतन्त्र फैडरेशनों ने सर्व सम्मति से केन्द्र सरकार की कर्मचारी, किसान-मजदूर व जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ 26 नवम्बर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने का निर्णय लिया है। ऐसे में सभी कर्मचारी एक जूट होकर सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट करेंगे और शहर में एक विरोद यात्रा भी निकालेंगे
मीडिया को जानकारी देते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान महिपाल ने बताया कि कल हमारी हड़ताल है और यह सेंट्रल लेवल की हड़ताल है । जो हमारी मांगे सरकार ने मांगी हुई हैं उसको अभी तक लागू नहीं किया गया और सरकार ने हमारा जो DA है उसको भी फ्रीज किया हुआ है। जो न्यू पेंशन योजना है उसको भी बंद कर दिया है । उन्होंने कहा कि हमारे जो विधायक चुनकर आते हैं बेशक वह 1 दिन के लिए क्यों ना आए उनकी पेंशन लग जाती है और जो लगभग 30 साल जनता के लिए काम करते हैं उनके लिए सरकार पेंशन लागू नहीं कर रही। एक तरफ तो सरकार कह रही है कि कर्मचारी कोरोना योद्धा है लेकिन सरकार ने हमारे बेनिफिट को रोक रखा है । एक तरफ तो हमारे ऊपर फूल बरसाए जा रहे हैं और दूसरी तरफ सरकार की दमनकारी नीतियां कर्मचारियों को परेशान कर रही हैं । वहीं उन्होंने कहा कि हमारा किसानों को भरपूर समर्थन रहेगा । आज जो किसानों के साथ अत्याचार हो रहा है , हम उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं , ऐसा नहीं होना चाहिए । यदि शांति को भंग करते हैं या तोड़फोड़ करते हैं तो उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए यदि वह ऐसा नहीं करते तो उनके ऊपर कारवाई सरकार क्यों कर रही है । सरकार किसानों को दबाने का काम कर रही है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे , सर्व कर्मचारी संघ व तालमेल कमेटी सरकार को आवाहन करती है कि हम किसानों का समर्थन करते हैं यदि उनके साथ कोई भी अत्याचार होगा तो हम उनके साथ खड़े होंगे ।
वही रोडवेज कर्मचारी यूनियन के डिप्टी जनरल सेक्टरी फूल कुमार कंबोज ने बताया कि कल हमारी तालमेल कमेटी की मीटिंग थी उसमें यह निर्णय लिया गया है कि कोरोना वायरस हुए हरियाणा रोडवेज 2 घंटे के लिए अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेगी । उन्होंने कहा कि किसानों को भरपूर समर्थन है सिर्फ किसानों को ही नहीं जहां भी सरकार की कि जो नीतियां कर्मचारी मजदूर किसान विरोधी होंगी वहां रोडवेज कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे क्योंकि यह सिर्फ नीतियों की लड़ाई है , हमारी किसी से व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। जो सरकार की पॉलिसी है इसके विरोध में हमारी लड़ाई है। जब तक हमारी मांगे सरकार नहीं मानेगी तब तक यह विरोध जारी रहेगा । वहीं उन्होंने कहा कि जनवरी में हमारी परिवहन मंत्री के साथ बातचीत हुई थी वहां पर मांगों को मान लिए गया था लेकिन अभी तक उन मांगों को लागू नहीं किया गया। इसलिए जो विरोध है वह जारी रहेगा और जैसा आदेश तालमेल कमेटी की तरफ से मिलेगी हम उसके अनुसार प्रदर्शन करेंगे ।
#CITYLIFECHANNEL
#CITYLIFEHARYANA
#YAMUANANAGAR_NEWS
https://youtu.be/KGoKSiVhDoc
https://youtu.be/KGoKSiVhDoc