बोले एक विधायक के तौर पर नहीं किसान की तरह दूंगा किसानो को समर्थन
इस अवसर पर डा. बीएल सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार बनाए गए कृषि
विधेयक पूरी तरह से किसानो के खिलाफ है। इससे सरकार किसानो को बर्बाद करने की नीति
पर चल रही है। पूरे देश का किसान आज इस नीति के विरोध में है लेकिन सरकार फिर भी
तानशाही रवैया अपना रही है। जिससे किसानो में रोष है।
आगामी चुनावो में किसान भाजपा का विरोध करेगें और उसे सत्ता से बाहर निकालने का कार्य करेगें। मौके पर निरंजन पोटली, ताराचंद बुबका, सुरेश बुबका, मंगाराम छारी, नरेंद्र दोहली, रूपचंद राझेडी, गुरमीत सिंह, शीशपाल गुर्जर, जतिन सैनी, राकेश सैनी, रणधीर अलीपुरा, पवन अलाहर, सुरेश अलाहर, सतीश अलाहर, रामचंद्र छारी, जरनैल सिंह भगवानगढ़, विशाल सैनी, अनीश सैनी इत्यादि मौजूद थे।