पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे रादौर विधायक
इस अवसर पर मुख्यातिथि डा. बीएल सैनी ने कहा कि स्काऊट एंड गाइड
भी देशसेवा का एक सशक्त माध्यम है। इसके माध्यम से न केवल युवा पीढ़ी बल्कि स्कूलो
में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र भी देशसेवा से जुडक़र कार्य कर सकते है। इससे
उनमें देशसेवा की भावना भी बढ़ती है। युवावर्ग में वह योग्यता व जोश होता है जो कि
किसी भी देश को आगे बढ़ाने में और उसे विकास के मार्ग पर तेजी से अग्रसर करने में
मदद करता है।
इसलिए युवाओ को इस प्रकार के कार्यो में बढ़चढ़ कर भाग लेना
चाहिए। मुख्य ट्रेनर धवल भाई मोदी ने बताया कि 5 दिन के इस प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे
युवाओ को प्राकृतिक आपदाओ जैसे भुकंप, बाढ़ इत्यादि से निपटने के साथ साथ आग से बचने, प्राथमिक चिकित्सा व
सेल्फ डिफेंस के बारे जानकारी दी जाएगी। जिसके बाद यही युवा स्कूलो में जाकर
स्काऊट एंड गाइड के छात्रो को इस बारे शिक्षा देगें। शिविर का मुख्य उद्देश्य नर
सेवा नारायण सेवा है। यह प्रशिक्षण शिविर देश के युवाओ में देश सेवा की भावना को
जागृत करने में अपनी अहम भूमिका निभाता है। मौके पर स्टेट चेयरमैन नरेन्द्र सैनी, स्टेट सचिव गुलशन, आदित्य राठी
उत्तराखंड, अकुंश हिमाचल, स्टेट चेयरमैन संजय बसंल इत्यािद मौजूद थे।
.png)


