Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

यमुनानगर - बरसाती पानी की निकासी पर खर्च होंगे पौने 13 करोड़, 15 दिन में पार्षदों को मिलेंगे लेपटॉप

पास हुए प्रस्तावों में से अधिकतर का काम पूरा, बाकी पर चल रहा काम, कुछ के एस्टीमेट किए जा रहे तैयार


City Life Haryana
  यमुनानगर : नगर निगम हाउस की अब तक हुई चार बैठकों में पास हुए प्रस्तावों को लेकर नगर निगम कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई। मेयर मदन चौहान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नगर निगम हाउस की 20 जून 2019, 10 सितंबर 2019, बीती सात जनवरी और तीन नवंबर को हुई बैठकों में पास हुए 148 प्रस्तावों पर समीक्षा की गई।

नगर निगम हाउस की यह पहली समीक्षा बैठक थी, जिसमें अधिकारियों से प्रस्ताव पर अब तक हुई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली गई। बहुत से प्रस्तावों को पूरा कर लिया गया है। जबकि कुछ प्रस्तावों पर काम किया जा रहा है। मेयर मदन चौहान व नगर निगम कमिश्नर धर्मवीर सिंह ने इन प्रस्तावों का काम जल्द से जल्द पूरा करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

बैठक में एसई आनंद स्वरूप, सीपीओ विपिन गुप्ता, एक्सईएन विकास बाल्याण, एक्सईएन रवि ओबरॉय, कार्यालय अधीक्षक प्रदीप कुमार, एमई मृणाल जैयसवाल, एमई सुनीत, एमई जगबीर मलिक, एमई मुनेश्वर, सीएसआई गोविंद शर्मा, एसआई अमित कांबोज व नगर निगम पार्षद व स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।  

बरसाती पानी की निकासी पर खर्च किए जा रहे 12.43 करोड़
बरसाती पानी की निकासी के लिए नगर निगम की ओर से 12.43 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे है। इस प्रोजेक्ट के तहत 11 करोड़ रुपये की लागत से कन्हैया साहिब चौक से जम्मू कॉलोनी डिच ड्रेन तक बड़ा सीवरेज डाला जा रहा है। वहीं, जगाधरी बस स्टैंड से कन्हैया साहिब चौक तक सड़क के साथ साथ बड़े सीवरेज डाला जा रहा है। इस सीवरेज के माध्यम से टिवनसिटी का बरसाती पानी डिचड्रेन में डाला जाएगा।

15 दिन में सभी पार्षदों को मिलेंगे लेपटॉप

नगर निगम के सभी पार्षदों को लेपटॉप 15 दिन तक दिए जाएंगे। पहले इस प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद नगर निगम बजट से लेपटॉप लेने का निर्णय लिया गया था। मेयर मदन चौहान ने सभी 22 पार्षदों को 15 ‌दिन में नगर निगम बजट से लेपटॉप दिलाने का आश्वासन दिया।  

हाउस बैठकों में पास हुए मुख्य प्रस्तावों पर अब तक हुई कार्यवाही की स्थिति


-
नगर निगम क्षेत्र की सीमाओं पर प्रमुख द्वारों पर चार बड़े स्वागत द्वार बनाने का प्रस्ताव पास हुआ था। दो स्वागत द्वार बनाने का टेंडर हो गया है। दो की प्रक्रिया चल रही है।

- प्रत्येक वार्ड में 50-50 लाख रुपये के विकास कार्य कराएं जाने का प्रस्ताव में अधिकतर वार्डों में कार्य किए जा चुके है। कुछ वार्डों में कार्य प्रगति पर है।

- नगर निगम की कृषि योग्य भूमि को पट्टे पर देने के प्रस्ताव में 63 एकड़ 12 कनाल जमीन की बोली करवाई गई है।

- नगर निगम की जमीन में खड़े पेड़ों पर नंबर लिखने व सूखे पड़ों को काटकर निलाम करने के प्रस्ताव में पेड़ों का सर्वे कराया जा रहाहै। दस दिन एस्टीमेट तैयार कर टेंडर लगाया जाएगा।

- नगर निगम की जमीन की निशानदेही करवाकर अतिक्रमण हटाने के प्रस्ताव में निशानदेही करवाई जा रही है। इसके लिए ईओ व पटवारी की कमेटी बनाई गई। जो नगर निगम की जमीन की निशानदेही करवाएंगी।

- बरसाती पानी की निकासी के लिए नालों से अवैध कब्जे हटाने के लिए कुछ स्थानों से अवैध कब्जे हटाए गए है। अब ईओ, एक्सईन, एमई की कमेटी का गठन किया गया। जो नालों का सर्वे कर कब्जे हटवाएंगी।

- वार्ड नंबर 11 में सामूदायिक केंद्र बनाने, वार्ड नंबर 12 के बाड़ी माजरा में सा‌मूदायिक केंद्र बनाने का टेंडर अलॉट किए हुए है।

- वार्ड नंबर 16 में बने फ्लाई ओवर के पास ऑटो मार्केट बनाने के लिए डिजाइन बना लिया गया है। जल्द ही एस्टीमेट बनाकर तैयार किया जाएगा।

 - छछरौली रोड पर जगाधरी के त्रिकौणी चौक का नाम सम्राट मिहिर भोज रखकर बोर्ड लगा दिया गया है।

- आईटीआई के नजदीक भगवान परशूराम चौक का निर्माण किया जा रहा है। यह काम 30 जनवरी तक पूरी किया जाएगा।

- सौ गज जमीन से अधिक पर भवन बनाने के लिए पौधे लगाने का शपथ पत्र लिया जा रहा है।

- निर्माण कार्यों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सेंपल जांच टेस्ट के लिए लेब में भेजी जाती है।

- वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के प्रस्ताव में नगर निगम कार्यालय, फायर स्टेशन, जगाधरी नगर निगम कार्यालय समेत चार स्थानों पर यह सिस्टम लगा दिए गए है।

- वार्ड नंबर तीन के उधमगढ़, मुकारबपुर, हनुमान गेट के पास हाई मास्ट टावर लगा लगाए गए।

- वार्ड नंबर सात के हुडा सेक्टर 17 18 में सवा करोड़ रुपये से तारकोल की सड़कों का निर्माण किया गया। सवा करोड़ रुपये के जहां पानी ठहरता है, वहां पर टाइलों की सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

- वार्ड नंबर आठ में जिन खाली प्लाटों की चारदीवारी नहीं है, उनका सर्वे कराया गया था। 51 प्लाटों कों नोटिस दिया गया है। जल्द ही इनका चालान किया जाएगा।

- 15 दिन में सभी पार्कों पर उनके नाम के बोर्ड लगाए जाएंगे।

- मरे हुए पशुओं के निस्तारण के लिए स्लाटर हाउस बनाने के लिए जल्द ही जमीन देखकर काम शुरू किया जाएगा।

- वार्ड नंबर चार के गांव भगवानगढ़ में 2.17 लाख से अधूरे कम्यूनिटी सेंटर का निर्माण पूरा किया गया।

- वार्ड नंबर 18 से 22 की हाल ही में वैध हुई अवैध कॉलोनियों में सड़कों व पानी की निकासी के लिए एस्टीमेट तैयार किया गया है। जल्द ही इनमें विकास कार्य होंगे।

- 31 जनवरी तक इंजीनियरिंग विंग नगर निगम कार्यालय से कन्हैया साहिब चौक के पास शिफ्ट होगी। इंजीनिरिंग विंग के कमरों में नगर निगम पार्षदों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

- नेहरू पार्क से प्यारा चौक की वीआईपी रोड का निर्माण करवा दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads