ग्रह मंत्री अनिल विज का अब मेदांता में चलेगा इलाज
नहीं हो रहा था सुधार
City Life Haryana | रोहतक : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को रोहतक पंडित बीडी शर्मा पीजीआईएमएस से गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में किया जा रहा है स्थानांतरित। अनिल विज कोरोना से है संक्रमित। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज 4 दिसंबर को हो गए थे कोरोना संक्रमित , जिसके बाद उन्हें अंबाला के सिविल अस्पताल में कराया गया था भर्ती , 12 दिसंबर शनिवार रात को उन्हें रोहतक पंडित बीडी शर्मा पीजीआइएमएस में किया गया था भर्ती अब आज उन्हें पीजीआई प्रशासन कि अनिल विज के परिवार वालों की सलाह पर मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव शिफ्ट किया जा रहा है , गौरतलब है अनिल विज को कोरोना के कारण फेफड़ों में बताया गया है संक्रमण