फसलों की खरीद के लिए अग्रिम तैयारियों हेतु अधिकारियों की बैठक
डिप्टी सीएम, जिनके पास खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का प्रभार भी है, ने आज रबी सीजन 2021-22 की फसलों की खरीद के लिए अग्रिम तैयारियों हेतु अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी.उमाशंकर, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के दास, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री की उप प्रधान सचिव श्रीमती आशिमा बराड़ समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
.png)


