मुख्यमंत्री के नाम पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज को सौंपा ज्ञापन
नगरपालिका कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सुबे सिंह व वरिष्ठ
उपाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि नगरपालिका रादौर में करीब 30 कर्मचारी ठेकेदार के अधीन कार्य कर रहे है। जबकि बीते दिनो
सरकार की ओर से घोषणा की गई थी कि ठेकेदारी प्रथा के तहत कार्य कर रहे सभी सफाई
कर्मचारियों को नगरपालिका पे रोल पर किया जाएगा। लेकिन अभी तक इस घोषणा के तहत
उन्हें लाभ नहीं मिल पाया है। ठेकेदार के अधीन कार्य करने पर न केवल उन्हें कम
वेतन मिलता है बल्कि कभी भी उन्हें नौकरी जाने का भय लगा रहता है। कम वेतन में
उन्हें अपने परिवार का गुजारा चलाना भी मुश्किल हो रहा है।
जबकि सभी सफाई कर्मचारी पूरी मेहनत से पिछले करीब 3 वर्षो से कार्य कर
रहे है और उनकी मेहनत की बदौलत ही रादौर नगरपालिका सफाई सर्वेक्षण में हर वर्ष
अच्छे पायदान पर आती है। कोरोना संकटकाल में भी सफाई कर्मचारियों ने अपनी जान की
परवाह किए बिना कार्य किया। इसलिए सरकार जल्द से जल्द उनकी इस समस्या की ओर ध्यान
देते हुए कर्मचारियों को पे रोल पर करे और सरकार की योजनाओ को लाभ दे। मौके पर कमल
कुमार, हिशम सिंह, राजेश गुडी, गौरव, जितेन्द्र, राहुल, सुनील, रोहित, जसविन्द्र, नारायण, गुरमीत, धर्मसिंह, करेसन इत्यादि मौजूद थे।
.png)


