चंडीगढ - बागवानी किसानों ‘‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा’’ योजना की घोषणा करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया
city life haryanaJanuary 01, 2021
0
बागवानी किसानों
ने आज हरियाणा केमुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की
City
Life Haryana।चंडीगढ :नववर्ष
के शुभ अवसर पर, राज्य
भर के बागवानी किसानों ने आज हरियाणा केमुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की और
बागवानी फसलों के बीमा हेतूएक विशेष ‘‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा’’ योजना की घोषणा करने के लिए उन्हेंधन्यवाद
दिया।
आजचंडीगढ़
स्थित मुख्यमंत्री आवास पर प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाओं सेबागवानी
फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई हेतु शुरू की गयी 'मुख्यमंत्रीबागवानी बीमा योजना' के लिए आभार प्रकट करने आए किसान भाइयों का
स्वागतएवं अभिनन्दन किया तथा नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी।
इस योजना के तहत,
किसानों की फसलों को प्रतिकूल मौसम औरप्राकृतिक
आपदाओं के कारण हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी।
इस अवसर पर कृषिएवं
किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल, कृषि एवं किसान कल्याण विभागके अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह, बागवानी विभाग के महानिदेशकडॉ.
अर्जुन सिंह सैनी, बागवानी
विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. मनोज कुमार, बागवानी विभाग के उप-निदेशक डॉ. मोहिंदर सिंह और अन्यअधिकारी
व किसान उपस्थित थे।