सुभाष सिंगला पर क्यों चलाई गोलियां, कैसे बची जान..
आपको बता दें कि
गनीमत यह रही कि सुभाष सिंगला उस समय घर पर नहीं थे, वो मॉर्निंग वॉक के लिए गए
हुए थे, घर पर ना होने की वजह से सुभाष सिंगला की बच गई जाना, नहीं तो कुछ भी
अनहोनी हो सकती थी।
वही, जांच अधिकारी कंवर सिंह ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। गोलियां किसने और क्यों चलाई ये कुछ भी साफ नहीं है। पुलिस आस-पास के घरों के सीसीटीवी फुटेज देखने में जुटी है।
पुलिस सुरक्षा की गुहार लगाते हुए सुभाष सिंगला ने कहा कि ऐसे में तो हम अपने घरों से बाहर भी नहीं निकल पा सकते। जिस तरह कि आज बदमाशों ने दहशत फैलाई है, इस घटना के बाद से ऐसा लगता है कि हमारे बच्चे भी घरों से बाहर व स्कूल भी नहीं जा पाएंगे। मुझे लगता है कि किसी ने बदमाशों को जानबूझ कर भेजा है। उन्होंने कहा कि मेरे से कोई भी फिरौती नहीं मांगी गई और ना ही किसी का डराने के लिए फोन आया। सुभाष सिंगला ने बताया कि इस गली में कई पुलिस ऑफिसर के भी घर हैं और मेरे घर के सामने ही जिले राम शर्मा जी रहते हैं, तो सवाल उठता है कि पुलिस सुरक्षा कहां है।
इस वारदात के बाद सेक्टर के लोग डरे हुए हैं। अब देखना होगा कि सेवा सुरक्षा और सहियोग का नारा देने वाली करनाल पुलिस कब तक आरोपियों को पकड़ पाती है।
.png)





