अब 31 मार्च तक बिना ब्याज जमा हो सकेगा प्रोपर्टी टैक्स
यह जानकारी देते हुए नपा सचिव अजय वालिया ने बताया कि बकाया
प्रोपर्टी टैक्स के ब्याज पर दिसंबर माह तक छूट जारी थी। लेकिन एक बार फिर से
सरकार ने इस छूट की सीमा को बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया है। रादौर में लाखो रूपए का
प्रोपर्टी टैक्स अभी बकाया है। जिस पर ब्याज भी लगा हुआ है। ऐसे में अगर प्रोपर्टी
मालिक 31 मार्च तक अपना टैक्स जमा करवाता है तो उस पर लगा हुआ ब्याज
सरकार की ओर से माफ किया जाएगा। उन्होंने लोगो से अपील की कि वह अपना प्रोपर्टी
टैक्स 31 मार्च तक जमा करवाकर योजना का लाभ ले।