आरोपी के पास से 400 प्रतिबंधित कैप्सूलों का जखीरा बरामद
सेल के इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कैंप में एक युवक प्रतिबंधित दवाइयां लेकर घूम रहा है। जो नशीली दवाइयों की तस्करी करता है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सुरेंद्र, एएसआई सतनाम सिंह, मुख्य सिपाहीअमित, पंकज, सुखविंदर सिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया।
मौके पर ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट पशु चिकित्सक डॉक्टर सुखबीर नैन को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 400 प्रतिबंधित कैप्सूलों का जखीरा बरामद हुआ। मौके पर ड्रग कंट्रोलर प्रवीण कुमार को बुलाया गया जिसने पकड़ी गई प्रतिबंधित दवाइयों की जांच कीऔर बताया कि इन कैप्सूलों को रखने पर प्रतिबंध है।आरोपी की पहचान कैंप निवासी दीपक उर्फ टीशु पुत्र जंग बहादुर के नाम से हुई। आरोपी खिलाफ थाना गांधीनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
.png)


