Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

रादौर - प्रजापिता ब्रह बाबा ने अपना संपर्ण जीवन विश्व कल्याण के लिए किया समर्पित : बहन गीता

शहर में निकाली गई शांति यात्रा, प्रजापिता ब्रहकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रादौर की ओर से हुआ कार्यक्रम का आयोजन


City Life Haryana
रादौर :  यूथ फॉर ग्लोबल पीस कार्यक्रम के तहत प्रजापिता ब्रहकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शास्त्री कालोनी की ओर से सोमवार को शांति यात्रा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ब्रहकुमारी गीता बहन व आंचल बहन ने की। शांति यात्रा का शुभारंभ नगरपालिका चेयरपर्सन सुदेश रानी मेहता ने किया। यात्रा में प्रजापिता ब्रहकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़े भाई बहनो व शहर के गणमान्य लोगो ने भाग लिया। यात्रा मुख्य बाजार से होकर गुजरी और लोगो को शांति का संदेश दिया।

इस अवसर पर बहन गीता व आंचल ने कहा कि हम सब जानते है कि इस समय सारे विश्व में अशांति व भय का माहौल व्याप्त है। इसलिए मौजूदा समय में बंधुत्तव व शांति समय की मांग है। इसी लक्ष्य को लेकर परमपिता परमात्मा शिव की याद में मग्र होकर व शांतिदूत बनकर संपूर्ण समाज को शांति का संदेश दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि 1 जनवरी से आश्रम में अखंड तपस्या चल रही है और आज प्रजापिता ब्रह बाबा का स्मृति दिवस है। प्रजापिता ब्रह बाबा ने अपना संपर्ण जीवन विश्व कल्याण के लिए समर्पित किया। उन्हीं के पदचिह्ंनो पर चल संपूर्ण विश्व को एकता के सुत्र में बांधने तथा शांति स्थापना के लिए कार्य किया जा रहा है। संस्था का एकमात्र उद्देश्य ही शांति की स्थापना है।

मुख्यातिथि नपा चेयरपर्सन सुदेश रानी मेहता ने कहा कि सामाजिक संस्थाओ द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के कार्य सराहनीय है। जिससे समाज में शांति व भाईचारे को बनाए रखने में मदद मिलती है। ब्रहकुमारी संस्था लंबे समय से समाज को शांति व भाईचारे का संदेश दे रही है। उनके द्वारा समाजहित में किए जा रहे कार्य सराहनीय है। जिसके लिए संस्था के सभी सदस्य बधाई के पात्र है। मौके पर प्रमोद बसंल, राजबीर सैनी, दीपक अग्रवाल, बलबीर शर्मा, बलवंत कुमार, रूपा अग्रवाल, अरूणा बसंल, बिमला रानी, अमृत रानी, मेवा रानी, देवराज बुबका व मदनलाल इत्यादि शामिल थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads