रोटरी क्लब ने कुष्ठ आश्रम में 70 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए
उत्तर
भारत के पहाडी इलाको मे हो रही बर्फवारी के कारण रोजना लुढ़कते हुए पारे ने सर्दी
का असर तेज कर दिया है। पिछले तीन दिनों में रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज
की गई है। लोगों को सुबह से लेकर शाम तक सर्दीली हवाओं का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ी
क्षेत्रों में बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में हवा का कम दबाव है। इसलिए भी
जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रातें ज्यादा ठंडी होने लगी हैं।
इसी कड़ी में रोटरी क्लब रादौर की ओर से सहारनपुर रोड पर
स्थित कुष्ठ आश्रम में लगभग 70 जरूरतमंद
लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान राजीव शर्मा व अशोक चौहान के
नेतृत्व में क्लब के सदस्यों ने जरूरतमंदों को सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरित किए।
रोटरी क्लब के प्रधान राजीव शर्मा ने बताया कि क्लब की ओर से सर्दी
के मौसम को देखते हुए हर वर्ष की तरह इस बार भी जरूरतमंद लोगों को कंबल
वितरण अभियान के तहत कंबल दिये जा रहें है। उनका अभियान लगातार जारी
रहेगा। इसके अलावा जरूरतमंदों को जूते व जर्सी भी वितरित की जाएंगी। जिससे वह
सर्दी से बच सके।
इस अवसर पर कर्मवीर
खुर्दबन, सुखबीर सिंह
सुखा, पुनीत गर्ग,
सुरेशपाल बंचल, एडवाकेट अजय शांडिल्य, आदेश सैनी, विपिन शर्मा, सुमित गोयल, रामकुमार वर्मा, सुभाष सैनी पूर्णगढ़, डा.एससी सैनी, डा.अशोक मिगलानी, अशोक चौहान, मनोज चौधरी, मनजीत सिंह पंजेटा आदि मौजूद थे।
.png)


