जल सरंक्षण प्रतियोगिता में सोना देवी ने पाया पहला स्थान
कार्यक्रम के समापन पर जिला सलाहकार रजनी गोयल ने मुख्यातिथि
कवंरभान नरवाल को स्मृति चिह्ंन भेंटकर सम्मानित किया। प्रशिक्षण शिविर के दौरान
जल संरक्षण से संबंधित प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिसमें झींवरेहडी की आंगनवाड़ी
वर्कर सोना ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि पूर्णगढ़ की आशा वर्कर ममतेश द्वितीय
तथा बैंडी की आंगनवाड़ी वर्कर मीनाक्षी तृतीय स्थान पर रही। सभी को पुरस्कार
देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कवंरभान नरवाल ने कहा कि जल अनमोल है इसकी कीमत
पहचानो। कहीं ऐसा ना हो कि जल के अंधाधुंध प्रयोग से हमारी भावी पीढ़ी जल से वंचित
हो जाए। समय रहते जागो और जल की महत्वता को पहचानो। जल संरक्षण करो और लोगों
को भी जल संरक्षण के लिए प्रेरित करो। जिला सलाहकार रजनी गोयल ने कहा कि 1 दिसंबर से यमुनानगर
के विभिन्न ब्लॉकों में जल एवं सीवरेज समिति की ट्रेनिंग दी जा रही थी जो आज पूरी
हो गई है। उन्होंने समिति सदस्यो से अनुरोध करते हुए कहा कि वह जल जीवन मिशन की
सार्थकता को समझें और जल बचाने में सहयोग करे। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन लखविंद्र
कुमार ने समिति के सदस्यों को उनके कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।
केमिस्ट प्रदीप भल्ला ने उपस्थित पंप ऑपरेटर को पानी में
क्लोरिनेशन की विधि के बारे में बताया और सभी को पानी को जांचने के लिए फील्ड
टेस्टिंग किट वितरित की गई। बीआरसी मुकेश कुमारी द्वारा पंचायत विभाग द्वारा जारी
स्कीम के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर द्वारा जल संरक्षण पर लघु
फिल्में दिखाई और जल संरक्षण संबंधित पंपलेट भी वितरित किए। इस मौके पर ग्राम सचिव, सरपंच, आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर ,पंप ऑपरेटर ,बीआरसी अशोक कुमार ,राजवीर सिंह इत्यादि
मौजूद रहे।