नवनियुक्त नगराधीश ने संभाला कार्यभार
City Life Haryana | यमुनानगर : नवनियुक्त नगराधीश श्रीमती हरप्रीत कौर 20-20 बैच की एचसीएस अधिकारी है। श्रीमती हरप्रीत कौर ने सीटीएम यमुनानगर के पद पर आज कार्यभार संभाला
हरप्रीत कौर की पहली पोस्टिंग यमुनानगर में बतौर सिटी मजिस्ट्रेट हुई है, आज उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया। हरप्रीत यमुनानगर में पिछले 9 महीनों से हैं, वह अपनी ट्रेनिंग के दौरान यमुनानगर उपायुक्त कार्यालय में तैनात रही । हरप्रीत का कहना है कि कोरोना काल के दौरान उन्होंने यहां आम जनता एवं अधिकारियों से तालमेल रखा। अब इसी जिला में नियुक्ति पर उन्हें इसका लाभ मिलेगा और वह जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं देने का प्रयास करेंगी ।
उन्होंने सभी जिलावासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे कि ई-ऑफिस, अत्योदय सरल, सीएम विडो आदि के कार्यो को समय से पहले पुरा करवाने का आश्वासन दिया।