प्रदेश के सभी जिलों में कल होगा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल रन
City Life Haryana | यमुनानगर : सरकार द्वारा कोरोना के चलते जल्द ही महामारी की रोकथाम के लिये कोविड-19 वैक्सीन सभी को लगाई जायेगी। लेकिन पहले चरण में वैक्सीन केवल स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई जायेगी। वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया को सुदृढ करने के लिये एक ड्राय रन अर्थात् मॉक ड्रील प्रदेश के सभी जिलों में 7 जनवरी 2021 को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जायेगा ।
उपायुक्त कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मुकुल कुमार ने की। इस मीटिंग का लक्ष्य कोविड-19 की आने वाली वैक्सीन को जिले में सूचीबद्ध लाभार्थियों को लगाये जाने के लिये कार्य शैली की रूप रेखा तैयार करना तथा सम्बंधित विभागों को आदेश जारी करना था।
इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुये उपायुक्त ने कहा कि कोविड वैक्सीन जल्द ही सरकार द्वारा सभी के लिये उपलब्ध कराई जायेगी तथा कोविड वैक्सीन का भंडारण, निस्तारण व रख-रखाव स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशानुसार शीत श्रंृख्ला के माध्यम से किया जायेगा। उन्होने बताया कि कोविड वैक्सीन के लिये पहले ही डाटा अपडेट किया जा रहा है तथा सरकार द्वारा कोविड वैक्सीन प्रति व्यक्ति डाटा अनुसार आयेगा। टीका लगाने वाले व लगवाने वाले का नाम पहले से सूचीबद्ध होकर आयेगा तथा डाटा अनुसार टीका लगाया जायेगा। जिसके लिये स्थान व कर्मचारियों का चयन किया जा चुका है तथा पूर्ण प्रशिक्षण पश्चात वैक्सीन प्राप्त होने के उपरान्त जिले में कोविड वैक्सीन लगाई जायेगी।
उन्होंने बताया कि जिला यमुनानगर में 6 टीकाकरण केन्द्र निर्धारित किये गये हैं, जिनमें से 3 शहरी क्षेत्र तथा 3 ग्रामीण क्षेत्र में बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक केन्द्रों पर 25 स्वास्थ्यकर्मी लाभार्थियों की मॉक वैक्सीनेशन कराई जायेगी तथा इसमें प्रत्येक केन्द्र पर एक सूरक्षा गार्ड, एक टीकाकर्मी, एक रिकोर्ड की जाँच करने वाला कर्मी, एक निगरानीकर्ता तथा एक मोबिलाईजर कार्यरत रहेंगे।