ग्रामीण बोले-कार्रवाई से संतुष्ट नहीं, होनी चाहिए मौके पर ही कार्रवाई
BY: Ravinder Saini
दौरे के दौरान अधिकारियो की टीम को मौके पर प्राकृतिक धारा को
मोडक़र किया जा रहा खनन व किनारो के पास हो रहे खनन साफ तौर पर दिखाई दिया। लेकिन
अधिकारियो का रवैया इस बार भी खनन एजेंसियो के प्रति नरम ही रहा। अधिकारियो ने
केवल खनन एजेंसियो को आगामी समय के लिए हिदायते दी और मौके से वापिस चले आए। जिससे
शिकायतकर्ता ग्रामीण प्रशासन की इस कार्यप्रणाली को लेकर संतुष्ट दिखाई नहीं दिए।
किनारो के नजदीक हो रहे खनन से कटाव की समस्या बढ़ेगी। जिससे किसानो को अपनी भूमि से हाथ धोना पड़ेगा। लेकिन अधिकारी इस मामले की गंभीरता को नहीं समझ रहे है। जिसका फायदा खनन एजेंसिया लगातार उठाकर ग्रामीणो के भविष्य व खनन नियमो से खिलवाड़ कर रही है। अधिकारी भी इस खिलवाड़ में भागीदार बने हुए है। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई और टूटते नियमो पर लगाम नहीं लगी तो भविष्य में इसके भयंकर परिणाम सामने आना तय है।
-सतेन्द्र कुमार, एसडीओ सिंचाई विभाग
उन्होंने आज मौके का मुआयना किया था। मौके पर एक रास्ता बना हुआ था जिसने अब बांध का रूप ले लिया है। जिसे जल्द हटाने के निर्देश खनन एजेंसी को दिए गए है। साथ ही किनारो के समीप खनन न करने बारे भी उन्हें हिदायत दी गई है। हालांकि इस पर कार्रवाई खनन विभाग को करनी होती है। ग्रामीणो ने गांव में विकास में खनन एजेंसियो को सहयोग करने की मांग भी रखी है जिसके लिए एजेंसी संचालको से बातचीत की जा रही है।