सर्वखाप द्वारा महम चौबीसी चबूतरे पर अभय सिंह चौटाला को सम्मानित किया जाएगा
सर्वखाप द्वारा
किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए ऐलान किया गया है कि जो भी राजनेता आंदोलन की
मजबूती के लिए त्याग करता है तो उसे सम्मानित किया जाएगा। इसी कड़ी में सर्वखाप
द्वारा 11 फरवरी को महम चौबीसी चबूतरे पर ‘सर्वखाप सम्मान सम्मेलन’ का आयोजन किया
जाएगा जिसमें इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला को आंदोलन के पक्ष में इस्तीफा देने पर
सम्मानित किया जाएगा।
7 फरवरी को टोहाना व उकलाना,
8 फरवरी को भिवानी व बाढड़ा,
9 फरवरी को जुलाना व कलायत हलका,
12 फरवरी को गन्नौर व इसराना,
13 फरवरी को इंद्री व शाहबाद,
14 फरवरी को नारायणगढ़ व रादौर,
15 फरवरी को कालका,
17 फरवरी को पुन्हाना व सोहना,
18 फरवरी को हलका बावल व नांगलचौधरी,
इनेलो नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला दौरा करेंगे।