महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय में हुआ
रक्तदान शिविर का आयोजन, 81 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित
City
Life Haryana।रादौर : महात्मा ज्योतिबा
फुले राजकीय महाविद्यालय रादौर में पहले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 81 रक्तदाताओ ने
रक्तदान किया। शिविर का आयोजन एनएसएस, स्वामी विवेकानंद युवा संगठन व रेडक्रॉस सेल की
इकाईयो के संयुक्त प्रयासो से किया गया।
जिसमें पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत
की और रीबन काटकर व दीप प्रज्जवलन के साथ शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में
जिला बाल कल्याण आयोग कुरूक्षेत्र से कृष्ण पांचाल व गौरव सैनी व गांव रादौरी की
सरपंच सीमा देवी भी विशेष रूप से मौजूद रही। शिविर की अध्यक्षता प्राचार्य
राजेन्द्र कुमार रंगा ने की। मुख्यातिथि कर्णदेव कांबोज ने रक्तदाताओ को बैज लगाकर
उनका हौंसला बढ़ाया। कालेज प्रबंधन की ओर से मुख्यातिथि कर्णदेव कांबोज को स्वामी
विवेकानंद का चित्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज ने अपने संबोधन में कहा
कि रक्तदान का केवल एक ही विकल्प है, यह एक व्यक्ति से ही दूसरे व्यक्ति को दिया जा
सकता है। इसके अलावा रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है। इसलिए रक्तदान का महत्व
बहुत अधिक है। एक व्यक्ति द्वारा किए गए रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है
और उसके परिजनो को खुशियां दी जा सकती है। रक्तदान एक व्यक्ति करता है लेकिन उससे
खुशियां प्राप्त करने वाले अनेक होते है।
इसलिए हमें जीवन में समय समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए और इस
पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। प्राचार्य राजेन्द्र रंगा ने
कहा कि जब रक्तदान होता है और जब रक्त यही रक्त किसी दूसरे को लगाया जाता है तो न
तो उसकी जाति पूछी जाति है और न ही धर्म। यह एक निस्वार्थ सेवा है। इसलिए ही इस
सेवा को करने से सुखद अनुभूति होती है। इसलिए हमें रक्तदान करने में कभी पीछे नहीं
हटना चाहिए। मौके पर प्राध्यापक महताब सिंह, सतपाल सिंह, डा. कुलदीप सिंह, डा. रिंकू शर्मा, डा. रितू बैनीवाल, गौरव सैनी, मंगल, ललिता शर्मा, डा. रामा स्वामी, नैंसी, सुनीता इत्यादि
मौजूद थी।