किसान आंदोलन के पीछे एक बहुत बड़ा षड्यंत्र
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : कृषि कानूनों को रद्द करवाने को लेकर किसान डटे हुए है और उनका संघर्ष जारी है । कल किसान संगठनों ने रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। इसी बीच हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये कृषि कानून किसानों के हित मे है ।और एक बार फिर उन्होंने इस आंदोलन को लेकर विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा।
किसानों द्वारा कल पूरे देश में रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया गया है और इस आंदोलन को लेकर किसान संगठनों ने भी तैयारी कर ली है वहीं किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है । कैबिनेट मंत्री ने कहा किसान आंदोलन के पीछे एक बहुत बड़ा षड्यंत्र है और इस आंदोलन में किसानों को बरगलाने का काम किया गया । वही इस आंदोलन को बढ़ता देख विपक्षी पार्टियों ने भी अपना समर्थन दिया । लेकिन यह तीन कृषि कानून मैं ऐसा कुछ नहीं है जिससे किसानों को कोई नुकसान हो । इस कानून से किसानों को एक विकल्प दिया गया कि अगर आप अपनी फसल को बाहर बेचना चाहते हो तो आप बेच सकते हो । अगर कोई किसान कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग करना चाहता है तो उसके पास आज एक विकल्प है और अब यह सारी जानकारी किसानों को धीरे धीरे समझ आ रही है और अब किसान नेता सोच में पड़ गए हैं की इस आंदोलन को वापस कैसे लिया जाए ओर व इस तरीके से आंदोलन कर रहे हैं । लेकिन वास्तविकता में किसान समझ रहा है और यह तीनों कानून किसान के हित में है ।