Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

चंडीगढ - डिप्टी सीएम के प्रयासों से सिरसा को मिलेंगे 6 वेंटिलेटर

स्वास्थ्य सेवाओं को और ज्यादा बेहतर करना हमारा प्रयास - दुष्यंत चौटाला


City Life Haryanaचंडीगढ :  प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से सिरसा जिला को जल्द छह वेंटिलेटर उपलब्ध होंगे। इससे जिला के सरकारी अस्पताल में पांच अतिरिक्त वेंटिलेटर की सुविधा बढ़ जाएगी तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की दिशा में डिप्टी सीएम ने अहम कदम उठाया है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को वेंटिलेटर सुविधा मिले, इसके लिए ओढा सीएचसी में भी एक वेंटिलेटर उपलब्ध होगा, इससे आपातकालीन सेवाओं के दौरान गांवों के गंभीर मरीजों को लाभ मिलेगा। सिरसा को ये वेंटिलेटर सीएसआर स्कीम के तहत जल्द उपलब्ध करवाएं जाएंगे।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार का निरंतर यही प्रयास है कि गांव-गांव तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि इसको लेकर सिरसा जिला में जल्द छह वेंटिलेटर उपलब्ध करवाएं जाएंगे, इससे सिरसा के सामान्य अस्पताल व ओढा सीएचसी में मरीजों को अब शीघ्र ही वेंटिलेटर की सुविधा मिल सकेगी।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इन मेड-इन-इंडिया जीवन-रक्षक वेंटिलेटर का कोविड के मरीजों तथा अन्य घातक बीमारियों के मरीजों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान बनी आपातकालीन स्थिति में दुनिया के कई बड़े देशों को भी मरीजों को वेंटिलेटर सुविधा देने से जुझना पड़ा। 

डिप्टी सीएम ने कहा कि अस्पतालों में वेंटिलेटर की संख्या बढऩे से राज्य को जहां आपात स्थिति से निपटने में सहायता होगी, वहीं मरीजों को तुरंत वेंटिलेटर सुविधा दी जा सकेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी वे अपनी प्रतिबद्धता को इसी तरह जारी रखेंगे। फ्लिपकार्ट कंपनी की सहायता से सीएसआर स्कीम के तहत जल्द ही इन छह वेंटिलेटर की सुविधा मरीजों को मिल सकेगी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads