ऐलनाबाद सीट से पवन बेनीवाल ने अभी से ही चुनाव लड़ने की ठोकी ताल
आप को बता दें कि
पिछली दो बार भारतीय जनता पार्टी से ऐलनाबाद सीट से चुनाव लड़ चुके पवन बेनीवाल ने
अभी से ही चुनाव लड़ने की ताल ठोक दी है। उन्होंने कहा कि पिछले दोनों चुनावों में
ऐलनाबाद के पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला का सिर्फ उन्होंने ही डटकर सामना किया
है।
उन्होंने कहा कि उनके पार्टी में आने के बाद पार्टी पहले के मुकाबले अब ज्यादा मजबूत हुई है, ऐसे में उनकी मजबूती सबसे ज्यादा है उन्होंने कहा कि अगर पार्टी हाईकमान उनके ऊपर विश्वास जताती है और उन्हें ऐलनाबाद की टिकट देती है तो निश्चित रूप से इस बार ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की ही जीत होगी।
साथ ही साथ पवन
बेनीवाल ने अभय सिंह चौटाला के इस्तीफे और केसरी सम्मान दिए जाने पर भी पलटवार
किया है। पवन बेनीवाल ने कहा कि अभय सिंह चौटाला ने इस्तीफा किसानों के समर्थन में
नहीं दिया है अगर उन्होंने इस्तीफा किसानों के समर्थन में दिया होता तो वो कब का इस्तीफा
दे देते।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा अभय सिंह चौटाला को कुछ दिन पहले किसान केसरी से सम्मानित किया गया था, उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि यह लोग इनेलो के लोग ही हैं, जो इस तरह का ड्रामा रच रहे हैं।
.png)


