सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिन, सड़क सुरक्षा रैली
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : गुरु नानक खालसा कॉलेज के कैडेटों स्वयं सेवकों और विद्यर्थियों ने आज सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिन सड़क सुरक्षा रैली निकली ताकि नागरिकों को जागरूक करवाया जा सके।इस रैली को कॉलेज प्रचार्य डॉ मेजर हरिंदर सिंह कंग ने रवाना किया।
रैली का आयोजन कॉलेज की एनसीसी, एनएसएस, युथ रेडक्रॉस ने आयोजित किया जिस में विद्यर्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस आयोजन में डॉ ज्ञान भूषण, डॉ अनुराग, डॉ नीना पुरी, डॉ विनय चंदेला और डॉ रमणीक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कॉलेज प्रबंध समिति के सरदार भूपिंदर सिंह जौहर और प्रधान सरदार रणदीप सिंह जौहर ने कॉलेज के विद्यथियो और स्टाफ को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। विद्यर्थियों ने नागरिकों को जागरूक करने के लिए रैली में जगह-जगह सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नारे लगाए और इस सड़क सुरक्षा महीने को समाप्त करते हुए पूरे वर्ष सड़क सुरक्षा बनाए रखने का प्रण लिया।