रेत लेकर आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक की उससे टक्कर हो गई
गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन ट्रक चालक व उसमें बैठे 3 मजदूरो को कुछ चोटे आई। टक्कर मारने वाला ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया लेकिन आसपास के लोगो ने उसका नंबर नोट कर लिया जिस कारण उसे एसके मार्ग पर गांव बड़शामी के समीप पकड़ा गया। उसके ट्रक में रेत लदा हुआ था।
जानकारी के अनुसार गुमथला में सिमेंट पहुंचाने के लिए एक ट्रक
चालक तीन लेबर मजदूरो के साथ गुमथला की ओर जा रहा था। जैसे ही वह गांव कण्डरौली के
समीप बने पुल के पास पहुंचा तो सामने से रेत लेकर आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक की
उससे टक्कर हो गई। जिससे वह अनियंत्रित हो गया और पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ सब्जी
के खेत में पलट गया। सौभाग्य से उनकी जान बच गई लेकिन कुछ मामूली अंदरूनी चोटे
जरूर आई। टक्कर मारने वाले ट्रक को आसपास के लोगो ने बड़शामी से पकड़ लिया।
.png)


