Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

यमुनानगर : चक्का जाम को लेकर पुलिस अलर्ट , इन रास्तों को किया डायवर्ट । जरूर पढ़ें

एक लाख किसानों को स्टैंड बाई पर रखा गया 

City Life Haryanaयमूनानगर :  कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान आज देशव्यापी 'चक्का जाम' करने जा रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम करने का फैसला किया है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि दिल्ली , उत्ततर प्रदेश और उत्‍तराखंड में चक्काह जाम नहीं होगा। लेकिन यूपी और उत्तराखंड के एक लाख किसानों को स्टैंड बाई पर रखा गया है।  

वही, यमुनानगर एसपी कमलदीप गोयल ने बताया कि किसानों द्वारा जाम लगाने के मध्यनजर आमजन को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसलिए यातायात रूट को नाके लगाकर डायवर्ट किया गया हैं। आमजनता से अपील की जाती है कि किसी भी प्रकार के जाम की स्तिथि में आप निम्न ट्रैफिक डायवर्जन प्लान के अनुसार मार्गो का प्रयोग करे।

कलानौर नाका : सहारनपुर अंबाला मार्ग से चंडीगढ़ जाने वाले ट्रैफिक को औरंगाबाद हईवे पुल के ऊपर से सुढैल बाइकपास चौक से जंधेडा-भंभौली टी प्वाइंट से होते हुए अंबाला की ओर डायवर्ट किया गया है। यदि औरंगाबाद हाईवे पुल पर मार्ग जाम होता है, तो वहां पर तैनात पुलिस बल सहारनपुर से अंबाला चंडीगढ़ की तरफ जानेवाले ट्रैफिक को विश्वकर्मा चौक यमुनानगर जोडियो नाका-मंडेबर- बाइपास चौक, हरनौल सुढैल बाइपास चौक से वाया जंधेडा भंभौली टी प्वाइंट से होते हुए अंबाला की तरफ डायवर्ट किया गया है। 

खजूरी टी प्वाईंट नाका : यमुनानगर- कुरुक्षेत्र रोड पर सहारनपुर से करनाल व कुरुक्षेत्र की ओर जाने वाली ट्रैफिक को वाया जठलाना से त्रिवेणी चौक रादौर से होते हुए लाडवा कुरुक्षेत्र मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। 

 जोडियो नाका : यमुनानगर कुरुक्षेत्र रोड पर यमुनानगर से अंबाला व पंचकूला जाने वाली ट्रैफिक को मंडेबर- हरनौल बाइपास चौक सुढैल बाइपास चौक जंधेडा से होते हुए भंभौली टी प्वाईंट की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यमुनानगर से कुरुक्षेत्र करनाल जाने वाली ट्रैफिक को मंडेबर-हरनौल-खेड़ी लक्खा सिंह-भोगपुर टी प्वाईंट की ओर डायवर्ट किया गया है।  

हरनौल बाइपास चौक : सहारनपुर अंबाला हाईवे पर अंबाला -चंडीगढ़ जानेवाली ट्रैफिक को सुढैल बाइपास चौक से वाया जंधेडा- भंभौली टी प्वाईंट से होते हुए अंबाला की ओर डायवर्ट किया गया है। कुरुक्षेत्र करनाल जाने वाली ट्रैफिक को हरनौल, खेड़ी लक्खा सिंह- भोगपुर टी प्वाईंट की ओर डायवर्ट किया जाएगा। अंबाला की ओर से यमुनानगर की ओर आने वाली ट्रैफिक को मंडेबर जोडियो की ओर से यमुनानगर की ओर डायवर्ट किया गया है।  

सुढैल बाइपास चौक : सहारनपुर अंबाला हाईवे पर सुढैल बाइपास चौक से अंबाला चंडीगढ़ की ओर जाने वाली ट्रैफिक को जंधेडा-भंभौली टी प्वाईंट से होते हुए अंबाला की ओर डायवर्ट किया जाएगा। चंडीगढ़-अंबाला से आने वाली ट्रैफिक को हरनौल बाइपास चौक से मंडेबर होते हुए जोडियो नाके से यमुनानगर की ओर डायवर्ट किया गया है। 

भंभौली टी प्वाईंट : अंबाला जगाधरी रोड पर चंडीगढ़-अंबाला की ओर से आने वाली ट्रैफिक को भंभौली जंधेडा से होते हुए सुढैल बाइपास चौक की ओर से डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा यदि जाम लगता है, तो यहां से ट्रैफिक को कैल बाइपास चौक की ओर रोक  दिया जाएगा। 

रक्षक विहार जगाधरी : जगाधरी अंबाला मार्ग पर अंबाला-चंडीगढ़ की ओर से जाने वाली ट्रैफिक को कैल गांव के अंदर से गांव सुढैल व राडे माजरे की ओर से सुढैल बाइपास वाया जंधेडा-भंभौली टी प्वाईंट की ओर डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा इस रोड पर जाम लगने की स्थिति में इस ट्रैफिक को ऐश्वर्य पैलेस बिलासपुर-कपालमोचन-मछरौली से वाया साढौरा साढौरा होते हुए अंबाला चंडीगढ़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

बिलासपुर : जगाधरी से बिलासपुर कपालमोचन साढौरा जाने वाली ट्रैफिक को शाहपुरा कपालमोचन मछरौली से होते हुए साढौरा की ओर से निकाला जाएगा। 

छप्पर पाबनी रोड : छप्पर की ओर से आने वाली ट्रैफिक को जगाधरी जाने के लिए बाल छप्पर मंधार के रास्ते जगाधरी की ओर डायवर्ट किया जाएगा। 

टी प्वाईंट मंधार :  मंधार छप्पर रोड पर जगाधरी से सरावां साढौरा की ओर जाने वाली ट्रैफिक को वाया तलाकौर मंडेबरी से होते हुए सरावां रोड से साढौरा रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। 

टी प्वाईंट अराईयावाला :  दोसड़का से साढौरा कालाआंब की ओर आने वाली ट्रैफिक को अराईयावाला से होते हुए नाका पहाड़ीपुर की तरफ डायवर्ट किया  जाएगा। 

माडल टाउन करेहडा :  करनाल कुरुक्षेत्र की ओर जाने वाली ट्रैफिक को एमटी करेहडा चौक से रादौर की ओर डायवर्ट किया  जाएगा।

बुबका चौक रादौर :  कुरुक्षेत्र करनाल से आने वाली ट्रैफिक को खेड़ी लक्खा सिंह- हरनौल से होते हुए यमुनानगर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads