भगवान केदारनाथ जी, बद्री विशाल जी व नदियों में पूजनीय सरस्वती जी के उदगम स्थल आदि बद्री में एक बार ज़रूर आयें
उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने वीरवार को बातचीत करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदि बद्री और कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष इस महोत्सव पर 14 फरवरी से 16 फरवरी तक कार्यक्रम होंगे, 14 फरवरी को आदि बद्री में अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का विधिवत रुप से आगाज किया जाएगा। इस उदघाटन समारोह में भी 21 कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन होगा, 15 फरवरी को गीता निकेतन आवासीय स्कूल के सभागार में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सैमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस सैमिनार में अधिकतर वक्ता वर्चुअल रुप से जुड़ेंगे और कोविड 19 की गाईडलाईंस की पालना भी की जाएगी।
सरस्वती महोत्सव के समापन समारोह पर सरस्वती तीर्थ के पावन तट पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सरस्वती तीर्थ स्थल के आसपास साफ-सफाई और घाटों की मुरम्मत करने के आदेश दिए गए है और 13 फरवरी तक महोत्सव के सभी प्रबंध पूरे कर लिए जाए। इसके अलावा मंच सज्जा, तीर्थ पर लाईटिंग आदि की व्यवस्था भी पूरी की जाए।
.png)



