निरंकारी बाबा के जन्मदिवस पर चलाया पौधारोपण एवं पौधा गोद लेने का अभियान
जिसके चलते निरंकारी मिशन की सभी शाखाओं द्वारा पार्क, स्कूल, भवन, अस्पताल व अन्य स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है। इसी के चलते रविवार को निरंकारी मंडल की ब्रांच बुड़िया की ओर से शहजादपुर स्थित संत निरंकारी भवन में प्रांगण में पौधे रोपित कर उन्हें गोद लिया गया। इसी तरह दड़वा ब्रांच की ओर से रामपुर खादर स्थित संत निरंकारी भवन के प्रांगण में पौधा रोपण किया गया।
शहजादपुर स्थित निरंकारी भवन में ब्रांच बुड़िया के मुखी अश्वनी कुमार, संचालक बाल किशन, शिक्षक डा. सुर्जन, सहायक शिक्षक हरविंद्र सिंह, सुरेश पाल, तेजपाल, महिला सेवादल इंचार्ज संतोष, हेमलता, डा. सोनू चौहान, फकीर चंद व गुलाब सिंह ने पौधे रोपित कर उन्हें गोद लिया। इसी तरह ब्रांच दड़वा मुखी मास्टर मदन लाल, अनिल सिंह, विकास ने हसनपुर स्थित संत निरंकारी भवन के प्रांगण में पौधे रोपित कर उन्हें गोद लिया। मिशन के दिशा निर्देशों पर निरंकारी अनुयाईयों ने पौधारोपण के समय उसकी जड़ों में केवल जैविक खाद ही डाला गया।
उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन द्वारा रक्तदान शिविर, पौधा रोपण, बाढ़ राहत शिविर, सफाई अभियान समेत अनेक सामाजिक कार्य किए जाते है। निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के इस कार्य को देखते हुए भारत सरकार द्वारा फाउंडेशन को स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया है। उन्होंने बताया कि बाबा हरदेव सिंह जी महाराज कहा करते थे कि ’प्रदूषण अन्दर हो या बाहर दोनों हानिकारक है’। इसलिए उसको खत्म करना बहुत जरूरी है।
पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए हमें पौधारोपण करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह पर्यावरण की स्वच्छता से लिए पौधारोपण जरूरी है। उसी तरह मन की गंदगी को दूर करने के लिए इस ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति कर इस निरंकारी परमात्मा की जानकारी होना जरूरी है। मौके पर पूर्व संचालक सोमप्रकाश, बिरमपाल, रमेश, राव विरेंद्र, राजेश, रणजीत सिंह, राजपाल राही, गुरदेव, गुरमेल, गौरव, मनमोहन, शिवानी, आदि मौजूद रहे।