ट्रैन की चपेट में आने से हुई मौत
REPORT BY : SUMIT / RAHUL
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : अगर आप भी रेलवे लाइन क्रॉस करते हुए मोबाइल इस्तेमाल करते है तो सावधान हो जाइए। क्योंकि ऐसा करते हुए आपकी जान भी जा सकती है और ऐसा ही एक हादसा उस वक्त हुआ जब एक व्यक्ति फोन पर बात करते हुए रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा था तभी ट्रैन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी। फ़िलहाल इस मामले में जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
बिजली बोर्ड में था कार्यरत
यमुनानगर के गांधी नगर फाटक के पास रात मोबाइल सुनते सुनते रेलवे लाइन क्रॉस करते ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई । 36 वर्षीय कमलदीप विष्णु नगर का रहने वाला था। वह बिजली बोर्ड यमुनानगर में कार्यरत था और कल रात किसी काम के चलते घर से बाहर निकला और फोन सुनते- सुनते गांधी नगर फाटक से जैसे ही रेलवे लाइनों को पार करने लगा अंबाला से सहारनपुर की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। उसे ट्रेन के आने का पता नहीं चला जिससे ट्रेन की चपेट में आकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई ।
वही इस मामले में एसएचओ जीआरपी थाना जसविंदर सिंह ने बताया कि रेलवे की तरफ से उनको सूचना मिली थी, कि गांधीनगर फाटक के पास एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया है । मृतक फोन पर बात करते हुए लाइन क्रॉस कर रहा था और ट्रेन आने का पता नहीं चला और यह हादसा हो गया । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
इस दर्दनाक हादसे ने जहां एक परिवार का चिराग बुझा दिया। वही इस तरह फोन सुनते या कानों में ईयर फोन लगा कर रेलवे लाइन क्रोस करते हुए कई अपनी जान गवा चुके है। इसलिए हमें भी चाहिए कि हम भी भविष्य में ऐसा कुछ न करे जिससे कि जान से हाथ गवाना पड़े ।