Beti Bachao-Beti Padhao Campaign, Sonipat's brand ambassador Sarita More won silver medal
- उपायुक्त पूनिया ने 57 किलोग्राम भारवर्ग
की पहलवान सरिता मोर को दी बधाई
-बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति
बढ़ेगी लोगों में जागरूकता
-सरिता मोर ने विश्व स्तर पर नंबर-2 की रैंकिंग की हासिल
BY: Rahul Sahajwani
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि विख्यात पहलवान सरिता मोर को जिला प्रशासन ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सोनीपत की ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया हुआ है। सरिता मोर ने रोम में आयोजित माटेओ पेलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरिज के 57 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक हासिल कर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है। सरिता ने क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान की अल्तीन एस को 4-1 से मात देकर सेमिफाइनल में प्रवेश किया। सेमिफाइनल मुकाबले में सरिता ने एम्मा लिप्सिकोमान को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। किंतु फाइनल मुकाबले में उन्हें बुल्गारिया की पहलवान जियुलिया पेनालबेर के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
उपायुक्त ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड अंबेसडर ने विश्व स्तर पर नंबर-2 की रैंकिंग हासिल की है। इसके लिए वे बधाई की पात्र हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सरिता मोर ने यह उपलब्धि दर्ज कर बेटियों को आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया है। कन्या भ्रूण हत्या करने वालों के मुंह पर यह करारा तमाचा है। प्रसव पूर्व लिंग जांच करने वालों को यह जवाब मिला है कि बेटियां किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं है।
उपायुक्त पूनिया ने लोगों का आह्वान किया कि वे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शत-प्रतिशत सफलता में अपना सक्रिय योगदान दें। किसी भी सूरत में कन्या भ्रूण हत्या को बढ़ावा न दें। इस प्रकार के घृणित कार्य में संलिप्त लोगों व चिकित्सकों को गिरफ्तार करवायें। ऐसी सूचना देने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने लोगों को प्रोत्साहित किया कि बेटियां विश्व स्तर पर परिवार का नाम रोशन कर सकती हैं, जिसके लिए उन्हें परिवार से प्रोत्साहन व सहयोग की आवश्यकता होती है। बेटियों को सहयोग के साथ संसाधन उपलब्ध करवायें तो वे कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकती हैं।