सोनीपत में आंदोलन कर रहे किसानों के स्वास्थ्य की चिंता
आज से ही किसानों का टीकाकरण शुरू
23 महिला-पुरूष किसानों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
BY:
Rahul Sahajwani
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आंदोलन स्थल पर इस घातक वायरस से किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए कुंडली बॉर्डर पर स्थित रसोई ढाबा में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है।
उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की टीम द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है और किसानों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कई किसानों ने टीका लगवा लिया है।
रसोई ढ़ाबा पर खासतौर से किसानों के लिए वैक्सिनेशन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसका पूर्ण लाभ किसानों को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाकर हम खुद को कोरोना वायरस से संरक्षित रख सकते हैं। इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं है। अत: अफवाहों पर ध्यान न देकर वैक्सीन लगवनी चाहिए। ऐसा करके हम कोरोना वायरस को पुन: फैलने से रोक सकते हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि कुंडली बॉर्डर पर स्थित रसोई ढाबा में शुरू हुआ कोविड टीकाकरण कैंप समन्वयक, रेड क्रॉस सोसायटी श्रीमती सरोज बाला के समन्वय के साथ किया जा रहा है।
इसके अलावा, आज एचएल सिटी, बहादुरगढ़ में एक नया कोविड टीकाकरण शिविर शुरू किया गया है।