Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Rohtak- 2031 तक जनसंख्या को लेकर तैयार किया जा रहा है महम का ड्राफ्ट डेवलपमेंट प्लान

- प्लान में जनप्रतिनिधियों के सुझाव शामिल करने के निर्देश

- 68 हजार की शहरी आबादी मानकर किया जा रहा है कार्य

- नए शहरी क्षेत्र के लिए ली गई है 672 हैक्टेयर भूमि

- 138 हैक्टेयर शहरी क्षेत्र में बनेंगे 7 सेक्टर

- ग्रीन बेल्ट के साथ बनाया जाएगा बाइपास


City Life Haryanaरोहतक :  उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने महम के ड्राफ्ट डेवलपमेंट प्लान 2031 ए डी में जनप्रतिनिधियों के सुझाव को शामिल करके प्लान को आगामी कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को भेजने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त आज डेवलपमेंट प्लान को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि 2031 तक की जनसंख्या व आवश्यकताओं को लेकर इस डेवलपमेंट प्लान को तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के महम शहर की बेहतरीन के लिए जो-जो सुझाव होंगे, उन्हें शामिल करके सरकार को भेज दिया जाएगा। कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि वर्ष 2031 तक महम शहर की 68 हजार की आबादी को मानकर यह प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान के अनुसार 138 हेक्टेयर क्षेत्र में 7 सेक्टर बनाए जाएंगे। सेक्टरों के बीच 60 मीटर का डिवाइडिंग रोड़ बनाया जाना प्रस्तावित है।


नए शहरी क्षेत्र में 672 हेक्टर एरिया को लिया गया है। इसमें से 138 हेक्टेयर क्षेत्र में आवास बनाए जाने पर स्थापित है। उन्होंने बताया कि 32 हेक्टेयर क्षेत्र में औद्योगिक एरिया रहेगा। इसके अलावा 30 मीटर ग्रीन बेल्ट के साथ 60 मीटर का पेरीफेरी रोड बनाया जाएगा। इसके अलावा 100 मीटर की ग्रीन बेल्ट के साथ-साथ 60 मीटर का बाईपास भी इस प्लान में बनाया गया है।

जिला योजनाकार मनदीप सिंह ने बैठक में महम के ड्राफ्ट डेवलपमेंट प्लान 2031 एडी को रखा। इस प्लान को रखने के उपरांत जनप्रतिनिधियों के सुझाव मांगे गए। विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने महम शहर की बेहतरी के लिए अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। मनदीप सिहाग ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट लेवल कमेटी में पहले इस प्लान को रखा जा चुका है। वर्ष 2017 में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने इस प्लान के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए थे। इन सुझाव के साथ प्लान को राज्य सरकार के पास भेज दिया गया था।


राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कमेटी की बैठक आयोजित कर के जनप्रतिनिधियों के सुझाव लिए गए हैं। सुझाव के साथ अब ड्राफ्ट डेवलपमेंट प्लान को फिर से सरकार के पास भेजा जाएगा। इसके उपरांत स्टेट लेवल कमेटी की बैठक में प्लान को रखा जाएगा। स्टेट लेवल की कमेटी से अनुमति मिलने के उपरांत इस प्लान को धरातल पर क्रियान्वित कर दिया जाएगा।

बैठक में मेयर मनमोहन गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त एवं कमेटी के सदस्य सचिव महेंद्रपाल, वरिष्ठ टाउन प्लानर दिलबाग सिंह व जिला योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads