अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से गांव चमरोड़ी में काला दिवस मनाया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम का
विरोध करने को लेकर रणनीति बनाई गई
गधौला टोल बैरियर पर महिला दिवस मनाने का
निर्णय
भाजपा नेताओ के कार्यक्रमो का विरोध भी
जारी रखा जाएंगा
BY: Ravinder Saini
इस अवसर पर प्रधान महीपाल चमरोड़ी ने कहा कि सरकार अपना
तानाशाही रवैया जारी रखे हुए है। किसानो 3 काले कानून रद्द करने की मांग को लेकर 100 दिन से अधिक
से आंदोलन कर रहे है। लेकिन सरकार उनकी मांगो की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
जिससे सरकार का किसान विरोधी चेहरा जनता के सामने आ चुका है। लेकिन किसान भी अब
हार मानने वाले नहीं है। जब तक सरकार किसानो की मांगो को पूरा करते हुए 3 कृषि कानूनो को
वापिस नहीं ले लेती तब तक किसान आंदोलन करते रहेगें और भाजपा नेताओ के कार्यक्रमो
का विरोध भी जारी रखा जाएंगा।
मौके पर प्यारेलाल तवंर, सुभाष, वेदपाल, प्रवीन कुमार, नाथीराम, श्रीकुमार, संजू, रिसाल सिंह, निश्चय, तरसेम सिंह, अमरसिंह, मेहरचंद इत्यादि मौजूद थे।