Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Panchkula- पंचकूला में एक साथ 23 कोरोना संक्रमित शवों का दाह संस्कार किया

 BIG BREAKING PANCHKULA

SHAMSHAN GHAT HUA FULL

City Life Haryanaपंचकूला:
सेक्टर 20 का श्मशान घाट हुआ फुल।

सेक्टर 28 में किया गया बाकी।के कोरोना मरीज़ों का दाह संस्कार।

8 कोरोनाग्रस्त मरीज़ों के शवों को सेक्टर 28 के श्मशान घाट में लाया गया।

पंचकूला में आज एक साथ 23 कोरोना संक्रमित मरीज़ों के शवों का दाह संस्कार किया गया।

पंचकूला के सेक्टर 20 के शमशान घाट को प्रशासन द्वारा कोविड मरीजों के शवों के संस्कार के लिए तय किया गया था।

लेकिन आज सेक्टर 20 का श्मशान घाट फुल होने के बाद बाकी के शवों को सेक्टर 28 के श्मशान घाट में लाया गया और उनका दाह संस्कार किया गया।


आपको बता दें कि सेक्टर 20 में श्मशान घाट में कोरोना मरीज़ों का दाह संस्कार होता है।

पर आज सेक्टर 20 के श्मशान घाट पर ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज़ों के शवों के आने के बाद शमशान घाट फूल होने की वजह से बाकी के शवों को सेक्टर 28 के श्मशान घाट में शिफ्ट किया गया।

जहा बाकी के शवों का दाह संस्कार किया गया।

आज 23 कोरोना संक्रमित मरीज़ों के शवों में से 8 शवों का दाह संस्कार सेक्टर 28 के श्मशान घाट में किया गया।


नगर निगम के SI अजय सूद ने बताया कि प्रतिदिन 15 से 16 शव कोरोना संक्रमित मरीज़ों के आते थे।

पर आज 23 शव एक साथ आए हैं।

इसलिए सेक्टर 20 वाला शमशान घाट फूल होने की वजह से हमने 8 शवों का दाह संस्कार सेक्टर 28 के शमशान घाट में किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads