जमना ऑटो इंडस्ट्रीज द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग यमुनानगर में लगायी गयी चार स्वःचालित सेनेटाइजर मशीने
समाजिक संस्थानों और जनसमान्य को भी निभानी होगी जिम्मेवारी :-रेनू चावला
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : एक तरफ जहां कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है वही समाज के लोग इसे रोकने के प्रयास के लिए भी आगे आ रहे हैं जमना ऑटो इंडस्ट्रीज ने महिला एवं बाल विकास विभाग में चार ऑटोमेटिक सेनिटाइजर मशीने लगाई है । महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी रेनू चावला ने बताया की गुरुवार जमना ऑटो इंडस्ट्रीज ने सी एस आर प्रोजेक्ट के तहत चार मशीने ,20 लीटर सेनिटाइजर और 100 मास्क उपलब्ध करवाए । मशीने कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय ,जिला बाल सरंक्षण इकाई ,जिला बाल कल्याण समिति यमुनानगर ,वन स्टॉप सेंटर फॉर वोमेन कार्यालय में लगायी गयी है । । सी एस आर प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट हेड सयम मराठा और सीनियर एग्जीक्यूटिव विजय मेहता ने बताया की इंडस्ट्रीज समाज को सहयोग कर रहा है इस कोरोना काल में इस महामारी से निजात दिलाने के लिए प्रयास कर रहे है । इस समय जहा तक संभव हो घर पे ही रहना उचित होगा और सांइटिज़ेर और मास्क का उपयोग बेहद जरुरी है । प्रशाषण द्वारा समय पर लोगों को इस महामारी से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है । और और लॉक डाउन के समय केवल आवश्यक काम के लिए ही बाहर निकलने की हिदआयतें जारी की गयी है । जमना ऑटो इंडस्ट्री काफी समय से महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ मिल कर कई प्रोजेक्ट करता आया है और इस महामारी में लोक सेवा में एहम भूमिका निभा रहा है । संयम मराठा नै बताया की इंडस्ट्री का प्रयास है की सभी लोगों को इस महामारी से बचने के लिए प्रेरित करे ,जो संभव सहायता उपलब्ध करवाई जा सकती है वो करवाई जाए । उनका कहना है की सभी को मिलजुल कर प्रयास करना होगा और इस महामारी को हराना होगा ,दो गज़ दूरी मास्क है जरुरी को सिर्फ नारा न समझते हुए इसके महत्व को जाना होगा । सब का बचाव इसी में है की जितना संभव हो घर पर रहे सुरक्षित रहे । जमना ऑटो इंडस्ट्रीज नै भरोसा दिलवाया है की आने वाले समय में भी अगर इस कोरोना काल में विभाग या जन साधारण को किसी भी प्रकार की मदद की जरुरत होगी उनके द्वारा वो उपलब्ध करवाई जाएगी । विजय मेहता जी नै बताया की जमना ऑटो इंडस्ट्रीज नै 10 सरकारी स्कूल जो की गोद लिए हुए है उनमे भी यह स्वःचालित सैनिटिज़ेर मशीने लगवाई है इंडस्ट्री का प्रयास है की सभी बच्चें सुरक्षित एवं सरंक्षित रहे ।