Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- स्वच्छ मिशन के तहत गांवों में सफाई के प्रति किया लोगों को जागरूक

गांव गुमथला राव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके तहत गांव की गलियों व नालियों की साफ सफाई करते हुए वहां पड़ी पॉलीथिन को उठाया गया.


City Life Haryanaरादौर / महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने स्वच्छ भारतका सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। इसी कडी में आज हरियाणा एंटी करप्शन सोसायटी व ग्राम पंचायत गुमथला के सौजन्य से बुधवार को गांव गुमथला राव में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

जिसके तहत गांव की गलियों व नालियों की साफ सफाई करते हुए वहां पड़ी पॉलीथिन को उठाया गया। स्वच्छता अभियान जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलिंद्र कटारिया, पंचायत अधिकारी अनुज व ग्राम सचिव नीरज की देखरेख में चलाया गया। कार्यक्रम में सोसायटी अध्यक्ष अधिवक्ता वरयामसिंह व निवर्तमान सरपंच कृष्ण मेहता भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

A mission as magnanimously scaled as Swachh Bharat Abhiyan had multiple objectives, and many of them have been achieved during the last four years. Across rural India, sanitation coverage stands at 93 per cent, with over 8.4 crore toilets constructed. With 38.70 per cent rural sanitation coverage in 2014 before the Swachh Bharat Mission (SBM) began, India had one of the highest number of people in the world defecating in the open (53 crore). In four years of the mission, the number of people defecating in the open has come down to 25 crore, as per a survey conducted by the Ministry of Drinking Water and Sanitation earlier this year.

इस अवसर पर बलिंद्र कटारिया व वरयामसिंह ने कहा कि हमें अपने घर व आस-पास के स्थानों को साफ सूथरा रखना चाहिए। गंदगी के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां जन्म लेती है। पॉलिथीन का प्रयोग कर उसे बाहर न फेंके। इससे जहां गांव की सुंदरता खराब होती है, वहीं पॉलिथीन नाले व नालियों को जाम करती है, क्योंकि यह गलनशील नहीं है।

गांव को साफ व स्वच्छ रखने के लिए सभी ग्रामीण मिल जुलकर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोई भी ग्रामीण बाहर खुले में शौच के लिए न जाएं। सभी अपने घरों में बने शौचालयों का प्रयोग करें। अगर कोई खुले में शौच करता मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएंगी।

इस अवसर पर निवर्तमान सरपंच कृष्ण मेहता, अमीलाल नंबरदार, मुकेश, रवि, शिवानी, ऋतु, अंजना, श्याम सुंदर, मनोज, जसविंद्र कौर, सुनीता, धर्मपाल, ममता, खरैतीलाल व सर्वजीत सिंह इत्यादि उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads