Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- कांग्रेस पर विज का तंज ‘‘क से कांग्रेस, क से कलह’’

Home Minister Anil Vij has taken a jibe at this internal tussle of the party. Vij said that ‘A to Congress, A to discord’. Vij said that their mutual tussle is going on in every state and now the Congress is on the verge of breaking up.


चंडीगढ़ NEWS  हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज कांग्रेस में चल रही खींचातानी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘‘क से कांग्रेस, क से कलह’’। उन्होंने कहा कि इनकी आपसी खींचतान हर राज्य में चल रही है और अब कांग्रेस टूटने की कगार पर है।

उन्होंने बढ़ती महगंाई को लेकर किसान आज रोष प्रदर्शन कर रहे है। इस पर कहा कि यह प्रजातांत्रिक देश है सबको आवाज उठाने का हक है हमने कभी भी इसका ऐतराज नही किया।

कोरोनारोधी वैक्सीन की कमी की खबरों को दरकिनार करते हुए विज ने कहा कि हमें कोरोनारोधी वैक्सीन समय पर मिल रही है। हमारी कोशिश है कि हम जुलाई महीने में लगभग 25 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज लगाएंगे।

Vij said that farmers are protesting against rising inflation. This is a democratic country, everyone has the right to raise their voice. We never objected to it. At the same time, taking a dig at Congress leader Randeep Surjewala’s statement of cabinet expansion of Modi government, Vij said that Surjewala is plagued with negativity. It is the prerogative of the Prime Minister to expand the cabinet. They have a disease of commenting on everything. They should get themselves treated by a psychologist.

विज ने रणदीप सुरजेवाला के मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार के ब्यान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सुरजेवाला नकारात्मकता से ग्रषित है। कैबिनेट के विस्तार करना प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है। इनको हर बात पर कमेंट करने की बीमारी है इन्हें मनोवैज्ञानिक रूप से अपना इलाज करवाना चाहिए।

किसान आंदोलन पर बोलते हुए विज ने कहा कि किसान आंदोलन करे हमे इससे कोई ऐतराज नही है। लेकिन बाकी पार्टियां यदि अपना प्रोग्राम कर रही है तो इसे रोकना ठीक नही है। बीजेपी ने अपने प्रोग्राम की घोषणा की है और वो करेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads