बारिश में गिरे पेड़ को दमकल कर्मियों ने हटवाकर खुलवाया जाम
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : बारिश में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए निगम कर्मी दिन-रात डटे रहे। वीरवार रात को हुई बारिश के दौरान भी निगम कर्मी रातभर डटे रहे। रात को बारिश के बीच भी सफाई कर्मचारी नालों से पॉलिथीन व अन्य कचरा निकालकर ब्लॉकेज खत्म करते रहे, ताकि शहर में जलभराव से निपटा जा सके। इसके अलावा वार्ड नंबर आठ में बारिश में गिरे पेड़ को मार्ग से हटाकर जाम को खुलवाया गया।
नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर (आईएएस) के निर्देशों पर निगम सीएसआई हरजीत सिंह, सीएसआई सुरेंद्र चौपड़ा, सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज व अन्य इंस्पेक्टर अपने क्षेत्रों में तैनात रहे। वीरवार शाम व रात को बारिश होने के बाद शहर में जलभराव न हो, इसके लिए कर्मचारियों ने रात को भी नालों में फंसे कचरे को साफ किया। बारिश के बीच भी कर्मचारी जलभराव होने वाले स्थानों पर निकासी करते रहे। जिससे शहर में अधिक देर तक जलभराव नहीं होने दिया और शहरवासियों को बीते सालों की अपेक्षा बहुत कम परेशानियों का सामना करना पड़ा। निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि शहर में जलभराव न होने इसके लिए शहरवासियों को भी जागरूक होना पड़ेगा। घर व दुकान से निकलने वाले कचरे का खुले में व नालों में न डाले। इससे नाले जाम हो जाते है और पानी की निकासी न होने से जलभराव होता है।
दमकल कर्मियों ने गिरा पेड़ हटवाकर खुलवाया जाम