गणेश चतुर्थी के अवसर पर सख्त दिखा प्रशासन
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : गणेश चतुर्थी के अवसर पर ओ.पी. जिंदल पार्क के नजदीक पश्चिमी यमुना नहर के घाटो व मंदिरों के किनारे बने घाटों पर गणेश मूर्ति विसर्जन के कार्यक्रम का निरीक्षण करने उपायुक्त पार्थ गुप्ता व पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल पहुंचे। जहां उन्होंने मूर्ति विसर्जन के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मौके पर उपस्थित डयूटी पर तैनात किए गए सीआरपीएफ के जवानो, पुलिस विभाग के अधिकारियों व जवानों व अन्य विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि पश्चिमी यमुना नहर के किनारो व मंदिरो के घाटों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं और सीआरपीएफ, पुलिस जवानो के साथ-साथ तैराको व गोताखोरो की डयूटी भी लगाई गई गई है ताकि गणेश भक्तजन आगे गहरे पानी में न जाए और लोगों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने मौके पर उपस्थित लोगों से अपील की है कि वे त्यौहार अवश्य मनाएं परन्तु कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गई गाईड लाईन का पालन अवश्य करें।