महिला एवं बाल विकास विभाग ने किया उपायुक्त का स्वागत
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : नवनियुक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने आज पदभार संभाल लिया है। महिला एवं बाल विकास विभाग यमुनानगर द्वारा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उपायुक्त का स्वागत किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा प्रसाद ने उपायुक्त महोदय को बताया की जिला यमुनानगर में महिला एवं बाल विकास विभाग बेहतर तरीके से कार्य कर रहा है और विभाग के अंतर्गत समेकित बाल विकास स्कीम, बाल सरंक्षण सेवाएं के अंतर्गत जिला बाल सरंक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, वन स्टॉप सेंटर, पोषण अभियान , प्रधान मंत्री मातृत्व योजना ,आपकी बेटी हमारी बेटी स्कीम एवं अन्य स्कीम चल रही है और उपायुक्त महोदय के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा आने वाले समय में महिलाओं और बच्चों के सरंक्षण एवं देखभाल हेतु विभाग द्वारा भरसक प्रयास किये जायेंगे ।इस मौके पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी खंड बिलासपुर रेनू शर्मा ,कार्यवाहक जिला बाल सरंक्षण अधिकारी आँचल ,लीगल अधिकारी रंजन शर्मा ,सहायक महिला एवं बाल विकास विभाग दुष्यंत कुमार ,काउंसलर मुनीश ,आउट रीच वर्कर गौरव शर्मा,डाटा एनालिस्ट कमल राणा, कार्यवाहक सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर वन स्टॉप सेंटर बिंदु ऋषि मुख्या रूप से उपस्थित रहे।