2 वर्षों से फरार चल रहे खैर तस्कर को किया गिरफ्तार
अपराध शाखा - 1 की टीम ने 2019 से फरार चल रहे खैर तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और आरोपी को उसके गांव से ही उनकी टीम ने गिरफ्तार किया है।
CITY LIFE HARYANA |यमुनानगर : इंचार्ज राकेश मटोरिया ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि गांव जाटोंवाला निवासी शहजाद लंबे समय से खैर तस्करी के लिए मामले में फरार चल रहा है। उनकी टीम के उप निरीक्षक गुरमेज, रोशन लाल, जसविंदर सिंह लालर, एएसआई रवि प्रकाश, कृष्ण, संदीप रणबीर की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर गांव जाटों वाला निवासी शहजाद को उनके गांव से ही गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह है पूरा मामला -
इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि 10 जुलाई 2019 को टीम को सूचना मिली थी कि गांव अराइयांवाला से खैर की लकड़ी काटकर गाड़ी में भरकर बेचने के लिए खैर तस्कर शहर की तरफ आएंगे। प्रताप नगर के पास नाकाबंदी की गई। इस दौरान सामने से गाड़ी आती दिखाई दी टीम ने उसे रोकने का इशारा किया तो वह टीम को देख भागने लगे लेकिन कुछ दूरी पर ही टीम ने गाड़ी को रोक लिया। इस दौरान जाटों वाला निवासी शहजाद मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया और खिलावाला निवासी कामिल को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी शहजाद 2019 से फरार चल रहा था जिसे उनकी टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पहले भी करीब 4 मामले की खैर तस्करी के दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है।