Radaur- चेयरपर्सन सुदेश रानी मेहता की अगुवाई में जाहरवीर गोगा माड़ी पर छड़ी निशान चढ़ाया गया
city life haryanaSeptember 22, 2021
0
जाहरवीर गोगामाड़ी
रादौर 𝐍𝐄𝐖𝐒। नगरपालिका पार्षदों व कर्मचारियों की ओर से चेयरपर्सन सुदेश रानी मेहता की अगुवाई में जाहरवीर गोगा माड़ी पर छड़ी निशान चढ़ाया गया। जिसके माध्यम से क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की गई। जिसके बाद प्रसाद वितरण भी किया गया। छड़ी निशान चढ़ाने का कार्य चेयरपर्सन सुदेश रानी मेहता व उनके पुत्र समाजसेवी शालू मेहता ने सभी पार्षदों के साथ किया। चेयरपर्सन सुदेश रानी मेहता व शालू मेहता ने कहा कि जाहरवीर गोगामाड़ी की क्षेत्र में काफी आस्था है। हर वर्ष यहां ऐतिहासिक आठ दिवसीय मेले का आयोजन भी होता है। लेकिन गत दो वर्षो से कोरोना के चलते प्रशासन की अनुमति नहीं दी जा रही है। मेले में हर वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने के लिए पहुंचते है और मन्नतें मांगते है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बे के लोगों की सुख समृद्धि के लिए छड़ी निशान चढ़ाया गया गया है। साथ ही प्रसाद वितरण भी किया गया। इस अवसर पर शालू मेहता, राजन पासी, अमनदीप छोटाबांस, रोशनलाल सैनी, कुलदीप नंबरदार, रविंद्र सैनी, डा. बिमल गर्ग, गुलशन सैनी, विनीश राणा, देवेंद्र लक्की, भगवतदयाल कटारिया, मुकेश मक्की, सतीश बठला के अलावा नपा कर्मचारी नीरज कांबोज लेखाकार, एसआई निर्मल सिंह, बीआई आदित्य व विपिन वाल्मिकी इत्यादि मौजूद थे।
नपा पार्षदो से मिले मेले के दुकानदार
इस दौरान मेले में पहुंचे दुकानदार भी नपा पार्षदो से मिले। जिन्होंने मेले में दुकानें लगवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि वह गरीब परिवार के लोग है। जो इसी प्रकार मेलों में अपनी दुकानें लगाकर अपने परिवार को गुजारा कर रहे है। लेकिन इस बार भी उन्हें यहां मेले में दुकानें लगाने से रोका जा रहा है। जबकि कई जगह मेला भर चुका है। वहीं मेले में प्रशासन की ओर से झूला लगाने की परमिशन दिएं जाने की बात भी सामने आ रही है। अगर उसे प्रशासन परमिशन देता है तो उन्हें भी परमिशन मिलनी चाहिएं। ताकि उनका काम धंधा प्रभावित न हो। जिस पर पार्षदों ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी इस मांग को प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएंगा।