जिला में चल रहे विकास कार्यों में लाये तेजी - जिला उपायुक्त
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कैंप कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि जिला में टूटी हुई सडको की मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाए। उन्होंने कहा कि जिला में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाकर उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें।
उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ कलानौर से कैल सडक़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि कैल से कलानौर 23 किलोमीटर लम्बी सडक़ का कार्य 32 करोड रुपये की लागत से फोरलेन व चौडी करने का कार्य एजैंसी द्वारा मार्च 2022 तक पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सडक को रोड सेफटी के मानक के तहत कैटवाई, रिफलेकटर, सफेद पट्टी , पीली पट्टी , साईन बोर्ड लगाकर बनाया जाएगा जिससे दुर्घटनाओ को रोका जा सकता है और लोगों को आने जाने में सुविधा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार रक्षक विहार नाका जगाधरी से बिलासपुर सडक़ को चौडी करने का कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि जिला की जिन सडक़ो में गड्ढे पडे हुए है, उन सडक़ों की मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाए। इस अवसर पर जगाधरी के एसडीएम सुशील कुमार, रादौर के एसडीएम सुरेन्द्र पाल सिंह, बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, सचिव आर.टी.ए.डा. सुभाष चंद, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता राजकुमार मौजूद रहे।