Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- एमएसएमई योजनाओं का सरलीकरण करके आम आदमी तक पहुंच बढ़ाई : निर्मला सीतारमण

𝐔𝐧𝐢𝐨𝐧 𝐅𝐢𝐧𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐒𝐦𝐭. 𝐍𝐢𝐫𝐦𝐚𝐥𝐚 𝐒𝐢𝐭𝐡𝐚𝐫𝐚𝐦𝐚𝐧 𝐡𝐚𝐬 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐢𝐬 𝐞𝐟𝐟𝐢𝐜𝐢𝐞𝐧𝐭𝐥𝐲 𝐡𝐚𝐧𝐝𝐥𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐞𝐜𝐨𝐧𝐨𝐦𝐲 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐛𝐲 𝐝𝐨𝐢𝐧𝐠 𝐛𝐞𝐭𝐭𝐞𝐫 𝐰𝐨𝐫𝐤 𝐢𝐧 𝐠𝐫𝐨𝐬𝐬 𝐝𝐨𝐦𝐞𝐬𝐭𝐢𝐜 𝐦𝐚𝐧𝐚𝐠𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐰𝐢𝐭𝐡𝐨𝐮𝐭 𝐭𝐚𝐤𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐧𝐲 𝐞𝐱𝐭𝐫𝐚 𝐡𝐞𝐥𝐩. 𝐒𝐦𝐭. 𝐒𝐢𝐭𝐡𝐚𝐫𝐚𝐦𝐚𝐧 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐰𝐡𝐢𝐥𝐞 𝐢𝐧𝐭𝐞𝐫𝐚𝐜𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐦𝐞𝐝𝐢𝐚𝐩𝐞𝐫𝐬𝐨𝐧𝐬 𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲. 𝐓𝐡𝐞 𝐔𝐧𝐢𝐨𝐧 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐡𝐚𝐝 𝐚𝐫𝐫𝐢𝐯𝐞𝐝 𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐭𝐨 𝐩𝐚𝐫𝐭𝐢𝐜𝐢𝐩𝐚𝐭𝐞 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐞𝐫𝐯𝐢𝐜𝐞 𝐝𝐞𝐝𝐢𝐜𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐩𝐫𝐨𝐠𝐫𝐚𝐦𝐦𝐞 𝐛𝐞𝐢𝐧𝐠 𝐨𝐫𝐠𝐚𝐧𝐢𝐳𝐞𝐝 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐒𝐞𝐩𝐭𝐞𝐦𝐛𝐞𝐫 𝟏𝟕 𝐭𝐨 𝐎𝐜𝐭𝐨𝐛𝐞𝐫 𝟕 𝐭𝐨 𝐦𝐚𝐫𝐤 𝐭𝐡𝐞 𝐛𝐢𝐫𝐭𝐡𝐝𝐚𝐲 𝐨𝐟 𝐏𝐫𝐢𝐦𝐞 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐒𝐡. 𝐍𝐚𝐫𝐞𝐧𝐝𝐫𝐚 𝐌𝐨𝐝𝐢.

Union Finance Minister, Smt. Nirmala Sitharaman 


चंडीगढ़ NEWS केन्द्रीय वित मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा है कि हरियाणा बिना अतिरिक्त सहायता लिए सकल घरेलू प्रबंधन में बेहतर कार्य करके अपनी अर्थव्यवस्था को निपुणता से सम्भाल रहा है। श्रीमती सीतारमण ने यह बात आज यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। केन्द्रीय मंत्री यहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर से 7 अक्तूबर तक आयोजित किए जा रहे सेवा समर्पण कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थीं।

इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद रतन लाल कटारिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, भाजपा प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल व अन्य मौजूद रहे।

  • Swamitva Yojana Appreciated

The Union Finance Minister said that Prime Minister, Sh. Narendra Modi is working with dedication towards the nation. Therefore, the birthday of the Prime Minister is being celebrated across the country as a Samarpan programme. She said that keeping everyone in mind, programmes have been implemented to improve the economic system with Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas, Sabka Prayas. Change in economic activities has been brought about with his involvement. Haryana is managing the development schemes in a better way and is delivering the benefits of the schemes to the needy. Appreciating the Swamitva Yojana, she said that through this scheme villagers are also getting loans from banks on the basis of their land documents. This has strengthened the self-reliance of the people. She appreciated Chief Minister, Manohar Lal for this scheme.

केन्द्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र के प्रति समर्पित सेवाभाव से कार्य कर रहे हैं। इसलिए देशभर में प्रधानमंत्री का जन्मदिवस सेवा समर्पण कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सबको ध्यान में रखते हुए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के साथ आर्थिक व्यवस्था में सुधार कार्यक्रम लागू किए गए हैं। इनकी भागीदारी से आर्थिक गतिविधियों में बदलाव आया है। हरियाणा विकास योजनाओं के लिए बेहतर तरीके से प्रबंधन कर रहा है और जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रहा है। स्वामित्व योजना की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना से गांव का व्यक्ति भी अपनी जमीन के दस्तावेज दिखाकर बैंकों से ऋण प्राप्त कर रहा है। इससे लोगों में स्वावलम्बन को बल मिला है। इस योजना के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की खूब प्रशंसा की।

  • Economic plans for the upliftment of the last man in line

The Union Minister said that for the last seven years, the Central Government is running many schemes for the economic upliftment of the people standing on the last rung of the society. Through these schemes, loans are being given to people from the lower strata to run their businesses. Referring specifically to Jan Dhan accounts, she said that through DBT in these accounts, the benefits of many schemes are reaching the poor families. She said that collateral free loans are being given under Mudra, for Standups and Startups. Under the Stand Up Scheme, one loan is given every year to the Scheduled Castes, Scheduled Tribes and women through every bank branch. This scheme is not only for urban areas but also for the people of rural areas. Apart from this, Affordable Housing Scheme has been implemented for BPL families.

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले सात वर्षो से केन्द्र सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के आर्थिक उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं से निम्न वर्ग के लोगों को अपना व्यवसाय चलाने के लिए ऋण दिया जा रहा है। जन-धन खातों का विशेष रूप से जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन खातों में डीबीटी के माध्यम से अनेक योजनाओं का लाभ गरीब परिवारों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि मुद्रा, स्टैण्डअप और स्टार्टअप के लिए बिना सिक्योरिटी के ऋण दिया जा रहा है। स्टैंड अप योजना के तहत हर बैंक ब्रांच के माध्यम से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला वर्ग को प्रतिवर्ष एक एक ऋण दिए जाने की योजना चलाई जा रही है। यह योजना केवल शहरी क्षेत्रों ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए भी है। इसके अलावा बीपीएल परिवारों के लिए अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम क्रियान्वित की गई है।

  • Simplification of license and tax system

Smt. Nirmala Sitharaman said that many economic reforms have been implemented since 2014 under the leadership of Prime Minister, Sh. Narendra Modi. These also include simplification of the licensing and tax system. She said that the reach of common man has increased by simplification of MSME schemes. Apart from this, a guarantee of deposits up to Rs 5 lakh has been ensured in the event of banks going bankrupt. She said that despite the difficulties caused by COVID-19, the country's economy is strong. GST collection above Rs. 1.11 crore per month is a sign of growth of the economy.

केन्द्रीय वित मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से ही अनेक आर्थिक सुधार लागू किए गए हैं। इनमें लाइसेंस और टैक्स प्रणाली का सरलीकरण करना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि एमएसएमई योजनाओं का सरलीकरण करके आम आदमी तक पहुंच बढ़ाई है। इसके अलावा बैंकों के डूबने की स्थिति में 5 लाख रुपये तक की जमा राशि की गारंटी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण आई दिक्कतों के बावजूद देश की अर्थ व्यवस्था मजबूत है। प्रतिमाह एक लाख 11 हजार करोड़ से ऊपर का जीएसटी क्लेक्शन होना अर्थव्यवस्था की बेहतरी का संकेत है। 

ये भी पढ़ें: माता मनसा देवी से प्रार्थना, देश में न आए कोरोना की तीसरी लहर : निर्मला सीतारमण 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads