गुरमीत राम रहीम । 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
पंचकूला NEWS। रंजीत हत्या मामले में सीबीआई कोर्ट
में चल रही तीन दोषियों की बहस हुई मुकम्मल।
सीबीआई वकील एच पी एस वर्मा ने की पुष्टि।
12 अक्टूबर की सुनवाई के दौरान बलात्कारी गुरमीत राम रहीम और कृष्ण लाल के वकील द्वारा बहस हो चुकी थी पूरी।
वहीं आज की कार्रवाई के दौरान जसबीर, सबदिल और अवतार की वकील द्वारा भी बहस पूरी कर दी गई है।
रंजीत हत्या मामले में सीबीआई की विशेष अदालत आज कर सकती सजा का ऐलान।
गुरमीत राम रहीम रोहतक की
सुनारिया जेल में 2 साध्वियों के बलात्कार आरोप में 20 साल की सजा व पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या आरोप
में उम्रकैद की सजा काट रहा है।
और ये भी पढ़ें..
Panchkula
सीबीआई
कोर्ट की कार्रवाई शुरू, जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए
सुनवाई में शामिल राम रहीम
.png)

