Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar- निबंध लेखन प्रतियोगिता में सिमरण ने पाया पहला स्थान

गुरु तेग बहादुर जी पर आधारित प्रतियोगिता में राज्य स्तर के लिए 15 विद्यार्थियों की रचनाओं ने किया क्वालीफाई. विद्यार्थियों की रचनाओं का किया मूल्यांकन जिला स्तरीय रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता का परिणाम निकाला.


यमुनानगर
 news मॉडल टाउन स्थित एसएनवी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सभागार में जिला स्तरीय रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता एवं आजादी का अमृत महोत्सव रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया गया। समग्र शिक्षा की डीपीसी सुमन बहमनी के निर्देशानुसार एपीसी सुभाष चंद की अध्यक्षता में खंड स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं में से जिला स्तर का परिणाम तैयार किया गया। निर्णायक मंडल में डाइट तेजली के प्राध्यापक तरसेम चंद, दुष्यंत चहल, सुमन, स्कूल प्राध्यापक अरुण कैहरबा, रचना कालरा, पूनम कपिला व अक्षबीर कौर ने भूमिका निभाई।

समग्र शिक्षा में एपीसी सुभाष चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु तेग बहादुर जी के बारे में रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता में मीनाक्षी, पुष्कर, नीलम, पलक, अभिमन्यु, मनप्रीत कौर, नमिता, निखिल, आंचल सैनी, तानिया, दीप, आयशा, तरन्नुम व ज्योति सहित 15 विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रतापनगर स्कूल की सिमरण ने पहला, अलाहर स्कूल की नैंसी ने दूसरा और मेहलां वाली स्कूल की मुस्कान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कहानी लेखन में मुसिंबल के सरकारी स्कूल की गायित्री देवी ने पहला, मिल्कखास स्कूल की अंशिका ने दूसरा और अलाहर स्कूल की वंशिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। कविता लेखन में सरावां स्कूल के निखिल पहले, हारनौल की सानिया दूसरे और देवधर स्कूल की शिवानी तीसरे स्थान पर रही। सुभाष चन्द ने बताया कि जिला स्तर पर स्थान पाने वाले विद्यार्थियों के नाम उनकी रचनाओं सहित एससीआरटी गुरुग्राम में भेजे जाएंगे।  

और ये भी पढ़ें..

अंबानी और आरएसएस नेता की फाइल क्लियर करने के लिये मुझे 300 करोड़ रुपये की पेशकश की गई: सत्यपाल मलिक






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads