Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar : आंगनवाड़ी वर्कर्स ने थाली व ताली बजाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ शहर में निकाला रोष मार्च

आंगनवाड़ी वर्कर्स की हड़ताल 8वे दिन भी रही जारी 

Report By : Rahul Sahajwani  

CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : अपनी माँगो को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रही है। आज हरियाणा संबंधित सीटू व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा आठवें दिन की अपनी हड़ताल के चलते अनाज मंडी में जिला प्रधान रेखा सैनी की अध्यक्षता में धरना दिया और संचालन ब्लॉक प्रधान दयावती द्वारा किया गया। सभी आंगनवाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स अपनी माँगो को लागू करवाने के लिए 8 दिन से चल रही हड़ताल को सरकार द्वारा नजरअंदाज करने के विरोध में अनाज मंडी से इकठ्ठी होकर थाली और चम्मच हाथ मे लेकर उन्हें बजाते हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए शहर के कन्हैया चौक पर पहुंची और वहाँ पर जमकर एक घण्टा थालियां और चम्मच बजाकर अपना विरोध जताया। साथ ही कल की रणनीति का एलान करते हुए कहा कि कल सभी वर्कर्स और हैल्पर्स सरकार की गलत नीतियों के विरोध में काला दिवस मनायेगी और काले कपड़ों के साथ शहर में रोष मार्च निकालेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी की वजह से आज प्रदेश भर की आंगनवाड़ी वर्कर्स अपने विभाग को बचाने के लिए सड़कों पर मारी मारी फिर रही है, सरकार को बात सुनकर समस्याओ का समाधान करना चाहिए ताकि ये अपना आंदोलन समाप्त कर अपने कामों पर खुशी खुशी लौट जाए ।

READ ALSO :- Yamunanagar : जिला जेल में 4 साल से बंद कैदी की हुई मौत

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads