पशुपालन एवं डेयरी विभाग
डा. अरविंद वर्मा ने बताया कि सर्दी
के मौसम में हमे अपने पशुओं की अधिक देखभाल की आवश्कता होगी। इसलिए पशुओं के खान
पान व बांधने की जगह पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। पशुपालन आज के समय में
एक अच्छा व्यवसाय है। अगर हम इसके बारे विस्तार से जानकारी लेकर इस कार्य को करे
तो बेहतर मुनाफा कमा सकते है। डा. सुनील यादव ने कहा कि सरकार की ओर से पशुपालन पर
अनेक योजनाए चलाई जा रही है। जिनका लाभ लेकर पशुपालक व युवा अपना बेहतर व्यवसाय
चुन सकते है। परिवार उत्थान योजना के तहत पशुपालको को डेयरी ऋण भी उपलब्ध करवाया
जा रहा है। डा. दलबीर सिंह ने किसानों को थनैले बिमारी व उसके बचाव के बारे
जानकारी दी और किसानों को बताया कि समय रहते इस बिमारी की पहचान होने से इसका
बेहतर ईलाज संभव है। इस अवसर पर हिमांशु, विशाल, अशोक, जसवंत इत्यादि भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें..
Radaur
चिकन प्रौसेसिंग फैक्ट्री: कांग्रेसी नेता विक्रम सैनी ने दिया ग्रामीणों को समर्थन