कब आएगा इलाज के लिए नंबर... अब तो नींद भी आने लगी
आज से ईमरजेन्सी, ट्रामासेंटर,लेबर रूम,आईसीयू मे काम नही करेगे रेजिडेन्ट डॉक्टर
CITY LIFE HARYANA | रोहतक : पीजीआईएमएम मे नीट-पीजी की काउंसिलिंग में देरी के चलते फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) के समर्थन में पीजी डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीज बेहाल नजर आ रहे है। ओपीडी में किसी को इलाज नहीं मिला तो किसी को दवा। ज्यादातर मरीजों को यहां सिर्फ आश्वासन ही मिला। इसमें भी हड़ताल के बाद आने की बात कही गई। हालात ये रहे कि ओपीडी में डॉक्टर के कमरे के बाहर इलाज के इंतजार में फर्श पर बैठे-बैठे ही मरीज सो गए। वही आज बुधवार से आईसीयू, लेबर रूम व आपात सेवाएं बंद करने का फैसला लिया। इस संबंध में संस्थान निदेशक को अवगत करा दिया गया है।