जिला उपायुक्त गुप्ता ने किया उद्घाटन
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर द्वारा आज मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर में ‘‘नशा मुक्ति केन्द्र’’ का उद्घाटन माननीय जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता द्वारा किया गया, इस अवसर पर उपायुक्त के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक यमुनानगर कमलदीप गोयल, सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया तथा एडवोकेट सुशील आर्या उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपायुक्त यमुनानगर ने कहा कि नशा समाज के लिये किसी अभिशाप से कम नहीं है तथा किसी भी प्रकार का नशा केवल नशा करने वाले व्यक्ति को ही नही बल्कि उसके परिवार व समाज को भी प्रभावित करता है। अतः सभी को नशे जैसे व्यसन से स्वय् व अपने परिजनों को बचाना चाहिये तथा यदि कोई व्यक्ति किसी नशे का आदि है तो उसे चिकित्सक द्वारा पूर्ण परामर्श लेना चाहिये। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर द्वारा जिले में नशा मुक्ति कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके चलते सिविल अस्पताल यमुनानगर में नशे से ग्रस्त मरीजों को निशुल्क परामर्श व उपचार प्रदान किया जाता है। अतः नशे के उपचार के लिये स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर में सम्पर्क कर अपना पूर्ण उपचार करायें।
पुलिस अधीक्षक यमुनानगर ने बताया कि जिले में नशे की रोकथाम के लिये पुलिस विभाग यमुनानगर द्वारा 22 गैर सरकारी संस्थानों (एन.जी.ओ.) के सहयोग से मुहिम चलाई जा रही है, जिसका नाम ‘‘सही राह’’ रखा गया है। उन्होने बताया की इस मोहिम के चलते 15 दिवसिय शिविर का आयोजन कलेसर महादेव मठ में लगाया गया था, जिसके चलते 08 मरीजों का पूर्ण उपचार किया जा चुका है तथा मोहिम के तहत एक मरीज को उपचार उपरान्त रोजगार भी उपलब्ध कराया गया है, जिससे की वह अपने परिवार का पालन पौषण कर सके। उन्होने बताया कि इस मोहिम के चलते नशा मुक्ति के लिये एक हैल्पलाईन नम्बर 88180-01383 भी चलाया गया है।
सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि सिविल अस्पताल यमुनानगर में आज से नशा मुक्ति केन्द्र का आरम्भ किया गया है, जिसके तहत वार्ड में अभी 12 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। जहाँ नशे से ग्रस्त मरीजों को उपचार के लिये रखा जायेगा, जिससे की मरीज परामर्श व दवाआंे के माध्यम से नशे को छोड सके। डॉ. दहिया ने यह भी कहा कि अभी 12 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है तथा आवश्यकता होने पर वार्ड में बिस्तरों की संख्या को बढाया भी जा सकता है।
.png)





