Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- फर्कपुर रेलवे लाईन पर ओवरब्रिज को सासंद नायब सैनी ने लोकसभा में उठाया

सासंद नायब सैनी 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆



रादौर News हल्का रादौर के फर्कपुर में जगाधरी वर्कशॉप के पास रेलवे लाईन पर ओवरब्रिज बनाने की मांग को सासंद नायब सैनी ने लोकसभा में उठाया है। जिसके बाद अब क्षेत्र के लोगों को इस मांग के जल्द ही पूरा होने की उम्मीद जगी है। इस समस्या के समाधान को लेकर क्षेत्र के लोग लंबे समय से सरकार से मांग करते आ रहे है। ओवरब्रिज की मांग को लोकसभा में उठाने पर पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज ने भी सासंद नायब सैनी का आभार जताया है।

फोन पर हुई बातचीत में सासंद नायब सैनी ने बताया कि रेलवे वर्कशॉप के समीप फर्कपुर, रेलवे कालोनी व मंडेबर सहित कई अन्य गांवो के लोगों की यह समस्या थी। इस क्षेत्र में करीब 40 हजार की आबादी है। यहां रहने वाले लोगों को स्कूल-कॉलेज, बाजार, अस्पताल व श्मशान घाट इत्यादि में जाने के लिए रेलवे लाईन को पार करना पड़ता है। अगर यहां पर ओवरब्रिज बन जाए तो न केवल लोगों की 3 से 4 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी बल्कि उनका समय भी रेलवे फाटक पर बर्बाद नहीं होगा। क्योंकि अक्सर इस फाटक पर रेल की क्रॉसिंग के लिए जाम लगा रहता है और फाटक खुलने में भी लंबा समय लग जाता है। इस समस्या को क्षेत्र के लोगों ने उनके समक्ष उठाया था। उनकी समस्या की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने लोकसभा में उस मुद्दे को लोकसभा अध्यक्ष व रेल मंत्री के समक्ष रखकर जल्द से जल्द इस मांग को पूरा करने की अपील की है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही सरकार जनता की इस मांग को पूरा करेगी। पूर्व मंत्री व ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष कर्णदेव कांबोज ने कहा कि भाजपा पार्टी ने हमेशा लोगों की समस्या को प्रमुखता से लिया है। क्षेत्र के लोगों की यह समस्या भी गंभीर है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी। 

और ये भी पढ़ें..

नहीं रहे सीडीएस जनरल बिपिन रावत, पीएम मोदी ने जताया दुख     










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads